12/23/2024

Ind Vs Pak Cricket आज होगा T20 विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और दुनियाभर के लोगों के लिए महामुकाबला

07_06_2024-ind_vs_pak_1_23733862_m

Ind Vs Pak Cricket आज T20 विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट में सबसे बड़ा और दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों का महामुकाबला होगा अमेरिका में यह टूर्नामेंट हो रहा है न्यूयॉर्क में मैच खेला जाएगा .

न्यूयार्क की नसाऊ काउंटी के आइजनहवर पार्क में चिर प्रितद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर अपनी स्थायी विरासत यहां छोड़कर जाना चाहेगी। रोहित की सेना को यह पता है कि अगर वह बाबर की टीम को हरा देती है तो भले ही कुछ महीनों के बाद 34000 दर्शक क्षमता वाले अस्थायी स्टेडियम को यहां से हटा दिया जाए, लेकिन इतिहास के स्वर्ण पन्नों में ये जरूर अमर हो जाएगा कि अमेरिका की धरती पर भारत ने अपना झंडा गाड़ा था।

भारतीय टीम इस मैच को जीतने के लिए किस हद तक आतुर है उसका उदाहरण शनिवार को देखने को मिला। भारत को केंटीगे पार्क में अभ्यास के लिए तीन नेट दिए गए थे जो अपेक्षाकृत बेहतर थीं और उन पर समान उछाल था लेकिन भारत ने उन तीन नेट पर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिनकी ड्राप इन पिच पर असमान उछाल था। इसकी वजह ये है कि आइजनहवर पार्क की पिच पर असमान उछाल है और ऐसे में भारतीय टीम उसको लेकर खुद को तैयार करना चाह रही थी।

Ind Vs Pak Cricket आज होगा T20 विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और दुनियाभर के लोगों के लिए महामुकाबला

आईसीसी ने यहां भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप मुकाबला कराने का फैसला किया, लेकिन इस मैदान पर लगी चार ड्राप इन पिचों के असमान व्यवहार ने उस पर कुछ ब्रेक लगाया है। आस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल के मैदानकर्मी डेमियन हाउज के मार्गदर्शन में अप्रैल में यहां चार ‘ड्राप इन’ पिचें बिछाई गईं जो अभी तक जम नहीं पाई हैं। हालांकि भारतीय टीम यहां पर एक अभ्यास मैच और आयरलैंड के विरुद्ध एक लीग मैच खेलकर खुद को ढाल चुका है जबकि अमेरिका से मिली हार से बेजार पाकिस्तानी टीम सीधे मैच के दिन ही यहां खेलने उतरेगी। निश्चित तौर पर भारतीय टीम के पास इसको लेकर मनोविज्ञानिक बढ़त होगी। भारत से हारने के बाद सुपर-आठ चरण में उसके प्रवेश की राह लगभग असंभव हो जाएगी।

अभूतपूर्व सुरक्षा

टूर्नामेंट की शुरुआत में आइएसआइएस से मिली आतंकी धमकी के बाद मैच की सुरक्षा के चाक चौबंद उपाय किये गए हैं। नसाऊ काउंटी के पुलिस कमिश्नर पैट्रिक राइडर ने कहा है कि इस मैच के लिए सुरक्षा इंतजाम उसी तरह के हैं जैसे कुछ साल पहले तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के स्वागत के लिए गए गए थे।

पिच और मौसम

यह मैच नई पिच पर होने की उम्मीद है। मौसम भी साफ रहेगा। पिच के बारे में यहां के क्यूरेटर भी नहीं बता सकते कि उसका व्यवहार कैसा रहेगा।

यह भी पढ़िए: Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर, Splendor की कीमत में

रोहित बनाम शाहीन

पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले भारतीय कप्तान और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिलेगी। शाहीन को शुरुआती ओवर में विकेट लेने के लिए जाना जाता है। अगर रोहित ने उनकी अंदर जाती गेंद पर अपने पैरों को और बाहर जाती गेंद पर अपने बल्ले को कंट्रोल में कर लिया तो भारत के लिए ठीक रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *