Indian Navy युवाओं के लिए नौकरी पाने का शानदार मौका,अग्निवीर भर्ती निकली,जल्दी करें अप्लाई
Indian Navy युवाओं के लिए नौकरी पाने का शानदार मौका भारतीय नौसेना में अग्निवीर भर्ती निकली है और भारतीय सेना में फिटनेस टेस्ट के नियम बदले हैं।जानिए अब क्या रूल्स बने हैं और भर्ती के लिए आवेदन कब से करें
Indian Navy युवाओं के लिए नौकरी पाने शानदार मौका,अग्निवीर भर्ती निकली,जल्दी करें अप्लाई
युवाओं के लिए खुश खबरी
भारतीय सेना और नौसेना में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं के लिए 2 नए अपडेट हैं। एक तो भारतीय नौसेना (Indian Navy) में अग्निवीर भर्ती निकली है। दूसरा भारतीय सेना (Indian Army) में भर्ती के लिए फिटनेस के नियम बदले गए हैं। आइए दोनों ताजा अपडेट्स के बारे में विस्तार से जानते हैं
देने होंगे फिटनेस टेस्ट,फेल हुए तो कार्रवाई
Indian Navy युवाओं के लिए नौकरी पाने शानदार मौका,अग्निवीर भर्ती निकली,जल्दी करें अप्लाई
भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक, अब सेना के जवानों को हर 3 महीने में BPET और PPT के अलावा कुछ और मेडिकल टेस्ट भी देने होंगे, ताकि मोटापे का शिकार हो रहे जवानों को फिट किया जा सके। ब्रिगेडियर रैंक के 2 अधिकारी और एक मेडिकल ऑफिसर को जिम्मेदारी दी जाएगी।
नए टेस्ट में 10 किलोमीटर का स्पीड मार्च शामिल है।वहीं हर 6 महीने में 32 किलोमीटर का रूट मार्च भी होगा।50 मीटर तैराकी का टेस्ट भी लिया जाएगा।जवानों को आर्मी फिजिकल असेसमेंट कार्ड (APAC) भी तैयार करके देना होगा।अगर जवान इन टेस्ट में पास नहीं हुए और ओवरवेट मिलते हैं तो उन्हें 30 दिन का समय सुधरने के लिए दिया जाएगा। फिर भी वे फिट नहीं हुए तो उनकी छुट्टियां काटी जाएंगी और TD कोर्स भी घटाए जाएंगे।