इंदौर स्टेशन के पास वाली होटल में मिला युवक का शव, दर्दनाक हादसे का सुन घरवालों को लगा सदमा

एक युवक का शव खून से लथपथ हालत में मिला। युवक के पास से ग्लेंडर भी मिला है। युवक की पहचान श्यामसुंदर शर्मा निवासी इंद्रपुरी (भोपाल) के रुप में हुई है। इस तरह के हादसे आये दिन भारत में होते ही रहते है अगर हम बात करे तो आये दिन हर दिन और लगातार मरने वालो का अकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है इन्हे रोकने का कोई उपाय नहीं
इंदौर स्टेशन के पास वाली होटल में मिला युवक का शव ( Dead body of a young man found in a hotel near Indore station)

इंदौर स्टेशन के पास वाली होटल में मिला युवक का शव, दर्दनाक हादसे का सुन घरवालों को लगा सदमा
प्रथम दृष्यटता पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। यहां पहचान पत्र मिला, जिसमें वह भोपाल का निवासी है। पुलिस के अनुसार सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे, यहां कमरे में युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। युवक किसी से काम यहां आया था और रेलवे स्टेशन के सामने होटल में रुका हुआ था। पुलिस मर्ग कायम कर जांचकर रही है।
सड़क हादसे में युवक की मौत ( Youth dies in road accident)
गांधी नगर थाना क्षेत्र में शादी की खरीदारी करने के लिए आए युवक की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार धार रोड़ स्थित रिजलाय फाटे के पास कार खेत में पलटी खा गई। इस दौरान कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई और उसका साथी घायल है। मृतक का नाम गौतम परमार निवासी पेटलावद है। बताया जा रहा है कि दो माह बाद उसकी शादी होने वाली थी। इसकी खरीदारी के लिए वह दोस्त दीपक पाटीदार के साथ इंदौर आ रहा था।