September 8, 2024

iPhone 15 |की लॉन्चिंग से पहले मार्केट में छाए Clones, सिर्फ 10 से 15 हजार देकर खरीद रहे ग्राहक|

iPhone 14 Fake Models|आईफोन 15 सीरीज महीने मार्केट में दस्तक देने जा रही है. 15 सीरीज की लॉन्चिंग से पहले ही आईफोन 14 के प्रो मॉडल्स को 10 से 15 हजार रुपये में बेचा जा रहा है. असल में ये फेक रेप्लिका मॉडल्स हैं जिन्हें खरीदना ग्राहकों को भारी चपत लगा सकता है. ये मॉडल्स देखने में हूबहू असली आईफोन की तरह नजर आते हैं. ऐसे में इन्हें देखने के बाद कोई भी धोखा का सकता है. अगर आप इन्हें पहचानने का तरीका नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं. 

iPhone 15 |की लॉन्चिंग से पहले मार्केट में छाए Clones, सिर्फ 10 से 15 हजार देकर खरीद रहे ग्राहक|

अगर आप आईफोन इस्तेमाल करते हैं तो इसकी बैटरी यह बताने का एक अच्छा जरिया है कि यह असली है या नकली. अगर आपका आईफोन चार्ज करने के बाद सिर्फ कुछ ही घंटे तक चलता है तो मन कर चलिए कि आप क्लोन वाला मॉडल इस्तेमाल कर रहे हैं.

iPhone 15 |की लॉन्चिंग से पहले मार्केट में छाए Clones, सिर्फ 10 से 15 हजार देकर खरीद रहे ग्राहक|

आईफोन अगर जरूर से ज्यादा हैंग हो रहा है तो यह चिंता का विषय है क्योंकि असली आईफोन शायद कभी हैंग ही नहीं करता है लेकिन नकली मॉडल में समस्या देखने को मिलती है ऐसे में आपको समझ जाना चाहिए कि यह मॉडल नकली है.

iPhone 15 |की लॉन्चिंग से पहले मार्केट में छाए Clones, सिर्फ 10 से 15 हजार देकर खरीद रहे ग्राहक|

कैमरा से आप किसी भी आईफोन की असलियत जान सकते हैं क्योंकि आईफोन के कैमरा को बेहतरीन माना जाता है और अगर आपके वाले मॉडल से अच्छी क्वालिटी वाली फोटोस नहीं क्लिक हो पा रही हैं तो समझ जाइए कि यह नकली मॉडल है.

iPhone 15 |की लॉन्चिंग से पहले मार्केट में छाए Clones, सिर्फ 10 से 15 हजार देकर खरीद रहे ग्राहक|

रिफ्रेश रेट एक ऐसा तरीका है जिसे चेक करके आप 1 मिनट में जा सकते हैं कि आईफोन का डिस्प्ले असली है या नकली और रिफ्रेश रेट अगर बहुत ज्यादा स्लो हो तो आपको समझ जाना चाहिए कि मॉडल नकली है.

iPhone 15 |की लॉन्चिंग से पहले मार्केट में छाए Clones, सिर्फ 10 से 15 हजार देकर खरीद रहे ग्राहक|

रियर पैनल को चेक करना सबसे जरूरी होता है क्योंकि नकली आईफोन में यह प्लास्टिक का बना रहता है जबकि असली वाले मॉडल में जो बैक पैनल है उसे ग्लास मटीरियल से तैयार किया जाता है जिसे कहीं ज्यादा प्रीमियम नजर आता है.

यह भी पढ़े : Royal Enfield Hunter 350 महज 5000 प्रतिमाह पर मिल रही जबरदस्त धांसू मोटरसाइकिल,36 की माइलेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *