IRCTC Tour Packages: 8300rs में आप कर सकते हैं वैष्णो देवी के दर्शन,बहुत कम खर्च में आपको मिलेगी यह खास सुविधाएं

IRCTC Tour Packages :आईआरसीटीसी हर साल कोई ना कोई खास पैकेज बहुत ही कम दाम में जरूर लाता है. आईआरसीटीसी के खास टूर पैकेज से कई लोग बहुत ही महत्वपूर्ण स्थानों पर आराम से घूम सकते हैं और इसके लिए उन्हें कोई खास वैसे भी नहीं चुकाने पड़ते हैं.

हर बार की तरह इस बार भी आईआरसीटीसी वैष्णो देवी के लिए एक खास टूर पैकेज लेकर आया है जिसमें आप बहुत ही कम खर्च में वैष्णो देवी घूम सकते हैं। आपको बता दें कि इसमें पैसे ज्यादा नहीं लग रहे हैं और सुविधाएं भी ज्यादा मिल रही है.

IRCTC Tour Packages: 8300rs में आप कर सकते हैं वैष्णो देवी के दर्शन,बहुत कम खर्च में आपको मिलेगी यह खास सुविधाएं

IRCTC Tour Packages: 8300rs में आप कर सकते हैं वैष्णो देवी के दर्शन,बहुत कम खर्च में आपको मिलेगी यह खास सुविधाएं

इस पैकेज में आपकी यात्रा के टिकट, रहने की जगह और खाने-पीने की तमाम सुविधाएं शामिल होंगी। साथ ही रेलवे की ओर से कई सुविधाएं फ्री में ही मिल जाएंगी। तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से……

टूर पैकेज में शामिल सुविधाएं


8300 rs में आप वैष्णो देवी का यह खास टूर पैकेज में दर्शन कर सकते हैं .
इस पैकेज का नाम Mata Vaishno Devi Devi Ex Varanasi रखा है। यात्रियों को 12237/12238 नंबर की ट्रेन से सफर करना होगा.

IRCTC Tour Packages: 8300rs में आप कर सकते हैं वैष्णो देवी के दर्शन,बहुत कम खर्च में आपको मिलेगी यह खास सुविधाएं

ये ट्रेन हर गुरुवार को चलेगी और इस पैकेज के तहत आपका थर्ड एसी में टिकट बुक किया जाएगा.

Also Read:Crime News: फिर हुई महिला दरिंदगी का शिकार लकवाग्रस्त होने के बावजूद पड़ोसी ने किया ऐसा काम जिसे सुन….


इस ट्रेन के बोर्डिंग प्वाइंट वाराणसी रखी गई है, लेकिन डीबोर्डिंग प्वाइंट जौनपुर, सुल्तानपुर और लखनऊ भी रखा गया है।

IRCTC Tour Packages: 8300rs में आप कर सकते हैं वैष्णो देवी के दर्शन,बहुत कम खर्च में आपको मिलेगी यह खास सुविधाएं

इस पैकेज में यात्रियों को सफर के दौरान 2 ब्रेकफास्ट और 2 डिनर दिया जाएगा।

जानिए पैकेज की कीमत


इस पैकेज के तहत सिंगल व्यक्ति के लिए टिकट बुक करने पर 14270 रुपये देने होंगे। वहीं दो लोगों के साथ बुकिंग के मामले में यह घटकर 9285 रुपये प्रति व्यक्ति हो जाएगा। तीन लोगों के एक साथ सफर करने के मामले में 8375 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा। इसके अलावा 5 से 11 वर्ष तक के बच्चों के लिए 7275 रुपये रुपये और बिना बेड के यात्री के लिए 6780 रुपये देने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *