Tuesday, November 28, 2023
Homeऑटोमोबाइलइस bike की कीमत देख दौड़े दौड़े पोहचोगे शोरूम में 110cc के...

इस bike की कीमत देख दौड़े दौड़े पोहचोगे शोरूम में 110cc के इंजिन, और 80 का माइलेज देख रहा न जाएगा आपका दिल।

भारतीय बाजार में हमेशा से ही ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स का जलवा रहा है. स्प्लेंडर, प्लेटिना और सीटी100 जैसी बाइक्स अपनी माइलेज के चलते ही पॉपुलर हुई थीं. हालांकि, अब बाजार में कुछ ऐसी बाइक्स भी आ गई हैं जो माइलेज में स्प्लेंडर और प्लेटिना को कड़ी टक्कर दे रही हैं. सिर्फ माइलेज में ही नहीं अब बाइक्स के बीच बेहतर टेक्नोलॉजी और फीचर्स देने में भी कड़ा मुकाबला चल रहा है.

76 Kmpl की माइलेज, 110cc का इंजन, इस बाइक की कीमत जानकर उछल पड़ेंगे आप!

अगर आप भी किफायती कीमत पर एक बेहतर माइलेज देने वाली बाइक की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. यहां हम आपको बता रहे हैं एक ऐसी बाइक के बारे में जो न केवल दिखने में स्पोर्टी है बल्कि माइलेज भी ऐसी देती है जिसका दूर-दूर तक कोई मुकाबला नहीं है.

ये है माइलेज का बाप!

यहां हम जिस बाइक की बात कर रहे हैं वह टीवीएस स्टार स्पोर्ट है. इस बाइक की माइलेज और कीमत ही इसकी सबसे बड़ी खासियत है. इस वजह से यह ग्राहकों को खूब पसंद भी आ रही है. कम बजट में बाइक ढूंढने वाले लोगों की यह पहली पसंद बन चुकी है. टीवीएस स्टार स्पोर्ट (TVS Star Sport) एक लीटर पेट्रोल में 76 किलोमीटर की शानदार माइलेज देती है. कंपनी इस बाइक में ईकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन (ET-Fi) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है जिससे बाइक बेहतर माइलेज देने में सक्षम हुई है.

इंजन और स्पेसिफिकेशंस

टीवीएस स्टार स्पोर्ट में कंपनी ने 110सीसी का एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर एफआई इंजन दिया है, जो 7350 आरपीएम पर 6.03 बीएचपी की पॉवर और 4500 आरपीएम पर 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह बाइक अपडेटेड बीएस-6 फेज-2 नॉर्म्स का पालन करती है और E20 ईंधन से भी चलने में सक्षम है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है.

यह भी पढ़े : प्रियंका चोपड़ा की जेठानी सोफी ने समुंदर के किनारे दिखाया अपना बेशर्म रंग, बेबी बंप देखकर लोगों ने बांधे बधाइयों के पुल।

सस्पेंशन की बात करें तो, इस बाइक में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया गया है. ब्रेकिंग के लिए यह बाइक केवल ड्रम ब्रेक के साथ ही आती है. यह बाइक स्टैंडर्ड तौर पर अलॉय व्हील्स और कॉम्बी ब्रेक सिस्टम से लैस है.

कितनी है कीमत?

टीवीएस स्टार स्पोर्ट को दो वेरिएंट में बेचा जा रहा है. इसके ES वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 59,431 रुपये से शुरू होती है. वहीं ELS वैरिएंट की कीमत 70,773 रुपये (एक्स-शोरूम) है. अगर आप इसके स्टैंडर्ड ES वैरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो ये बाइक 70, 512 रुपये के ऑन-रोड कीमत पर आ जाएगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments