September 8, 2024

जन सुनवाई में कलेक्टर के सामने श्रमिक ने खाया जहरः कलेक्टर ऑफिस में मची हड़कम जानिए क्या पूरा माजरा

जन सुनवाई में कलेक्टर के सामने श्रमिक ने खाया जहरः

जन सुनवाई में कलेक्टर के सामने श्रमिक ने खाया जहरः कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को कलेक्टर ऋषव गुप्ता की जनसुनवाई के दौरान एक श्रमिक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। शोर सुन अंदर बैठे अधिकारियों में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। श्रमिक अरुण सोनी के मुंह में अंगुली डालकर काले रंग का जहरीला पदार्थ बाहर निकाला और पानी से कुल्ला करवाया गया। फिर तहसीलदार पूनम तोमर ने अपने वाहन से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज जारी और उसकी हालत खतरे से बाहर है।

जन सुनवाई में कलेक्टर के सामने श्रमिक ने खाया जहरः कलेक्टर ऑफिस में मची हड़कम जानिए क्या पूरा माजरा

जहर खाने वाले पीड़ित अरुण सोनी ने बताया कि फरवरी में औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी में बायलर की राख के संपर्क में आने से एक पैर झुलस गया था। हादसे के बाद उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया था। इसके बाद अरुण ने कलेक्टर कार्यालय, एसपी कार्यालय, श्रम विभाग, सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई और न ही मदद मिली। जिससे वह परेशान है।

जन सुनवाई में कलेक्टर के सामने श्रमिक ने खाया जहरः कलेक्टर ऑफिस में मची हड़कम जानिए क्या पूरा माजरा

पीड़ित ने कहा कि एक महीने से मेरा केस चल रहा है। कल मुझे एक प्रतिलिपि मिली। जिस सरकारी विभाग में मेरी जवाबदारी है। उन लोगों ने भी मेरा कोई सहयोग नहीं किया बल्कि मुझ पर दबाव बनाया कि 20-25 हजार लेकर केस खत्म करो। ऐसा लग रहा था कि वे सरकारी कर्मचारी नहीं बल्कि कंपनी के प्रतिनिधि के रूप में बोल रहे थे।

Read Also: किसान कर्ज माफ़ी योजना: क्या आपका कर्ज माफ़ हुआ की नही जानने के लिए देखिये ये खबर

जन सुनवाई में कलेक्टर के सामने श्रमिक ने खाया जहरः कलेक्टर ऑफिस में मची हड़कम जानिए क्या पूरा माजरा

पीडि़त का कहना है कि कंपनी वालों ने मुझे विश्वास में लिया। बोले कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई मत करो। हम आपका पूरा सपोर्ट करेंगे। अस्पताल जाकर बोलना कि यह पैर घर पर जला है। उन्होंने कहा कि सैलेरी देंगे, कंपनी में भी रख लेंगे और जो पैसा बनेगा वह भी देंगे। लेकिन आज मुझे 8 महीने बीत गए। आवेदन देते-देते मैं थक गया हूं। आज तक मुझे एक रुपए की सहायता नहीं मिली। मैं मजदूर आदमी अब कैसे परिवार का पेट पालूंगा इसी चिंता में जहर का सेवन कर लिया।

कलेक्टर ऋषव गुप्ता का बयान: मामले में कहा कि एक कंपनी में श्रमिक का एक्सीडेंट हो गया था। कंपनी ने पहले उसका इलाज करवाया था और मुआवजे के रुप में मेडिकल हेल्थ और सैलेरी दी। लगभग डेढ़ लाख रुपए उसे सहायता दी थी। श्रमिक का औद्योगिक हेल्थ एंड सेफ्टी में उसका केस चल रहा है। जो भी क्षतिपूर्ति का मुआवजा तय होगा, वह दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *