12/22/2024

जानें लैपटॉप और कंप्यूटर के लिए कौन सा माउस होंगा बेस्ट,जानें वायर्ड या वायरलेस

जानें लैपटॉप और कंप्यूटर के लिए कौन सा माउस होंगा बेस्ट

जानें लैपटॉप और कंप्यूटर के लिए कौन सा माउस होंगा बेस्ट

जानें लैपटॉप और कंप्यूटर के लिए कौन सा माउस होंगा बेस्ट अगर आप गेमिंग या एडिटिंग खूब करते हैं तो वायर्ड माउस आपके लिए अच्छा ऑप्शन है जबकि जिन लोगों को कम्फर्ट और वायर्स का झमेला नहीं चाहिए उनके लिए वायरलेस माउस अच्छा रहेगा.

माउस वायर्ड या वायरलेस कौन सा है बेस्ट

वायर्ड बनाम वायरलेस चूहे: कौन सा बेहतर है?

लैपटॉप और कंप्यूटर के यूज के लिए जब हम माउस खरीदते हैं,तो मन में एक ही शंका रहती है. वायरलेस माउस लें या फिर वायर्ड माउस खरीदा जाए.ये शंका कई बार गलत फैसला तक करवा देती है, जिसके बाद हम गलत माउस का चुनाव कर लेते हैं और लंबे समय तक फिर इसी माउस से हमें लैपटॉप और कंप्यूटर पर काम करना पड़ता है.जहां वायरलेस माउस कैरी करना आसान होता है.वहीं वायर्ड माउस वजह ने थोड़ा भारी और सीमित क्षेत्र में काम करने लिए यूज किया जाता है. ऐसे में हम आपके लिए वायरलेस और वायर्ड माउस की जानकारी लेकर आए हैं, जिसको जानकर आप अपनी जरूरत के मुताबिक माउस का चुनाव कर सकेंगे.

जानें लैपटॉप और कंप्यूटर के लिए कौन सा माउस होंगा बेस्ट,जानें वायर्ड या वायरलेस

वायरलेस माउस के फायदे और खामी

वायरलेस माउस से आप लैपटॉप और कंप्यूटर को दूर से ऑपरेट कर सकते हैं. साथ ही लैपटॉप के साथ इसे बैग में रखने से नुकसान भी नहीं होता है. लेकिन जब इसकी खामी की बात करते हैं तो पता चलता है कि वायरलेस माउस वायर्ड माउस की तुलना में थोड़ा स्लो रेस्पॉस करता है. इस वजह से इससे कमांड देने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है.

यह भी पढ़े Moto G34 5G का स्मार्टफोन मार्केट में धमाल मचाने के लिए आ गया है जबरदस्त फीचर्स,के साथ,देखें कीमत

वायर्ड माउस के फायदे और खामी

वायर्ड माउस फास्ट तो होता ही है,साथ में इसकी प्राइस भी वायरलेस माउस की तुलना में काफी कम होती है. इसके साथ ही इसकी लाइफ भी ज्यादा होती है.वहीं इसकी खामी की बात करें तो वायर्ड माउस को यूज करने के लिए आपको डिवाइस के आसपास ही रहना पड़ता है.ऐसे में कई बार बोरिंग भी लगता है कि आप डिवाइस के पास ही बैठे हुए हैं.

आपके लिए कौन सा माउस बेस्ट

What causes your wireless mouse not to work on your laptop? - Quora

अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं, तो आपका हमेशा वायर्ड माउस यूज करना चाहिए, क्योंकि वायर्ड माउस वायरलेस माउस की तुलना में ज्यादा फास्ट होता है. अगर आप कंफर्ट चाहते हैं और दूर से ही लैपटॉप और कंप्यूटर को ऑपरेट करना चाहते हैं, तो आपके लिए वायरलेस माउस बेस्ट ऑप्शन होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *