Kagji nimbu ki kheti 2024:किसानों को मालामाल बना देंगी कागजी नींबू की खेती होंगी बंपर कमाई,जानें पुरी जानकारी
Kagji nimbu ki kheti 2024:किसानों को मालामाल बना देंगी कागजी नींबू की खेती होंगी बंपर कमाई,जानें पुरी जानकारी नींबू के फायदों के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा,विटामिन सी की मात्रा अधिक होने के कारण डॉक्टर भी इसके सेवन की सलाह देते हैं.सेहत के प्रति जागरूकता बढ़ने के कारण नींबू की खपत (नींबू की खेती) भी बढ़ गई है.गर्मियों में तो इनके दाम आसमान छू लेते हैं.लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई किसान इसकी खेती से हर महीने डेढ़ लाख रुपये से भी ज्यादा कमा रहे हैं.
Kagji nimbu ki kheti 2024:किसानों को मालामाल बना देंगी कागजी नींबू की खेती होंगी बंपर कमाई,जानें पुरी जानकारी
कागजी नींबू से हो रहे किसान मालामाल
कागजी नींबू की किस्म (कागजी नींबू की खेती) इन दिनों बहुत लोकप्रिय हो रही है.जिसका एक पौधा लगभग 200 रुपये में मिल जाता है.एक पौधा लगातार 12 साल तक फल देता है.यही नहीं,इस किस्म के नींबू में फल सामान्य से अधिक लगते हैं.एक पौधे से 3000 से 5000 फल प्राप्त होते हैं.इससे किसानों को बेहतर मुनाफा हो रहा है.
नींबू के बगीचे लगा रहे किसान
कई किसानों ने अपने खेतों में 200-300 कागजी नींबू के पौधे लगाए हैं.जिनमें शुरुआत में उत्पादन कम होता है.लेकिन धीरे-धीरे उत्पादन बढ़ता जाता है.जिसके बाद नींबू की खेती से किसान हर महीने डेढ़ लाख रुपये से भी ज्यादा का मुनाफा कमा सकते हैं.
यह भी पढ़े Kheti kisani:किसानों को मालामाल कर देंगी ये सोयाबीन की बंपर पैदावार,जानें इसे करने का तरीका
सामान्य देखभाल की जरूरत
इन खास किस्म के नींबू के पौधे लगाने के बाद सामान्य देखभाल की आवश्यकता होती है.अच्छी देखभाल के बाद उत्पादन भी अच्छा हो सकता है. जिस कारण साल में तीन बार किसान फल की कटाई करते हैं. इनमें एक बार में 15 हजार से 20 हजार नींबू आसानी से निकल आते हैं. थोक मार्केट में एक नींबू कम से कम 3 रुपये में बिकता है.