Saturday, December 9, 2023
Homeखेती किसानीकम समय में आप को अमीर बना देगी शलजम की खेती,जानिए कैसे...

कम समय में आप को अमीर बना देगी शलजम की खेती,जानिए कैसे करें शलजम की खेती

आजकल खेती के तरफ लोगों का रुझान बढ़ने लगा है क्योंकि खेती से बहुत ज्यादा मुनाफा होने लगा है। ज्यादा मुनाफा होने से लोगों को अब खेती करने की तरफ इंटरेस्ट बढ़ने लगा है क्योंकि खेती से कम समय में ज्यादा लोग अमीर बनने लगे हैं।

आज हम आपको शलजम की खेती के बारे में बताने वाले हैं जो कि आपको कम समय में अमीर बना देगा। सहजन की खेती आज के समय में कई राज्यों में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।

कम समय में आप को अमीर बना देगी शलजम की खेती,जानिए कैसे करें शलजम की खेती

कम समय में आप को अमीर बना देगी शलजम की खेती,जानिए कैसे करें शलजम की खेती

कैसे करें खेती

शलजम की खेती के लिए खेत को तैयार करें. इसके लिए खेत की मिट्टी का भुरभुरा होना जरुरी है. खेत की जुताई करना शुरु करें. ऐसा करने से पिछली फसल के रिमेनिंग वेस्ट खत्म हो जाएंगें. फिर कंपोस्ट को खेत में डालें. और पानी से अच्छी तरह से सिंचाई करते हुए खेत की जुताई करें. मिट्टी के भुरभुरी होने के बाद इसे सपाट कर दें.

कम समय में आप को अमीर बना देगी शलजम की खेती,जानिए कैसे करें शलजम की खेती

शलजम की बुआई पंक्तिबद्ध तरीके से करना चाहिए. इसके लिए बीजों को 20 से 25 सेमी की दूरी पर तैयार किए गए कूढ़ों में बोना चाहिए. इस बात का ध्यान रखें कि पौधों की दूरी 8 से 10 सेमी होना चाहिए. शलजम को मेड़ों में भी बोया जाता है. शलजम के पौधे जब तीन पत्तियों के हो जाएं तब बेकार के पौधों को निकालकर इनकी दूरी को 10 सेमी कर दें.

Also Read:Mp News: आप अगर कर रहे है महाकालेश्वर मंदिर जाने की तैयारी, तो जान ले यह जरूरी नियम, वरना होंगी परेशानी

शलजम की फसल लगाकर पाएं बढ़िया मुनाफा

शलजम की फसल 40 से 60 दिनों में तैयार हो जाती है. पूसा चंद्रिका शलजम और स्नोवाल शलजम की फसल 55 से 60 दिनों में तैयार हो जाती है. वहीं पूसा स्वेती शलजम सबसे कम समय में 45 दिन में ही तैयार हो जाती है. शलजम का प्रॅाडक्शन 150 से 200 क्विंटल पर हेक्टेयर तक होता है. मार्केट में शलजम 2500 रुपए पर क्विंटल तक के दाम पर बिकती है. इस वजह से किसान इस फसल को लगाकर बढ़िया मुनाफा भी कमा सकते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments