केसर उगाने का आसान तरीका, बाजार से खरीदने की नहीं होगी जरूरत, जानिये इसे उगाने का तरीका
केसर उगाने का आसान तरीका, बाजार से खरीदने की नहीं होगी जरूरत, जानिये इसे उगाने का तरीका,केसर को घर में आसानी से उगाया जा सकता है, अगर कुछ चीजों का ध्यान रखें तो, जैसे अन्य फूल पौधे आप गमले में लगाते हैं, इसी तरह केसर भी लगा सकते हैं। फिर लाखों रुपए किलो का केसर घर में उग जाएगा। फिर आपको बाजार से खरीदने की जरूरत नहीं होगी। तो आइये जानते हैं आप कैसे घर में केसर को उगा सकते हैं, और किन चीजों का ध्यान रखना होगा।
केसर उगाने का आसान तरीका, बाजार से खरीदने की नहीं होगी जरूरत, जानिये इसे उगाने का तरीका
- केसर घर के गमले में उगाने के लिए हमें उसके अनुसार मिट्टी बनानी होगी। जिसके लिए बता दे की केसर के लिए 6 से 8 के पीएच मान वाली सूखी मिट्टी अच्छी मानी जाती है। साथ ही रेतीली, बजरीदार और दोमट मिट्टी भी इसके लिए बहुत अच्छी होती है। इसके अलावा मिट्टी में अगर गोबर मिला दिया जाए तो उसमें पोषक तत्व और आ जाएंगे। वही सही अनुपात की बात करें तो 2:3:2 के हिसाब से फॉस्फोरस, नाइट्रोजन और पोटेशियम ले सकते हैं। इस तरह केसर के लिए मिट्टी तैयार कर सकते हैं। चलिए जाने इसे आपको बोना कैसे है।
- केसर की बुवाई करने के लिए एक गमला ले सकते हैं या जमीन पर भी लगा सकते हैं। फिर मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि करीब 12 सेंटीमीटर तक गहरा छेद करके 10 सेंटीमीटर की दूरी पर लगाएं, ताकि जड़ो को बढ़ने के लिए जगह कम ना पड़े।
यह भी जरूर पढ़िए: Suzlon Group को मिला 300 मेगावाट की विंड एनर्जी का ठेका, शेयरों में आया उछाल
- मिट्टी के आलावा पानी और धूप का भी ध्यान रखना है। जिसमें धूप की बात करें तो जहाँ पर पूरे दिन की बराबर तेज धूप आये वहीं इसे लगायें। पानी देखे तो इसमें अधिक पानी नहीं चाहिए। लेकिन मिट्टी नम रहनी चाहिए। मिट्टी सूखने के बाद फिर दोबारा पानी डालें।
- बुवाई के बाद केसर को बड़ा होने में करीब 4 महीने का समय लगता है। इसके बाद इसकी कटाई कर सकते है। जिसके लिए सुबह दस बजे का समय अच्छा माना जाता है। इस तरह बहुत ज्यादा नहीं बहुत-ज्यादा नहीं बस छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखकर केसर ऊगा सकते है।