12/23/2024

Kia Sonet को टक्कर देने आई Tata Harrier Electric SUV की ये सस्ती कार, 800 किलोमीटर की रेंज के साथ जानिए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में।

harrier-ev-exterior-left-front-three-quarter-8-1024x576-1

Kia Sonet को टक्कर देने आई Tata Harrier Electric SUV की ये सस्ती कार, 800 किलोमीटर की रेंज के साथ जानिए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में।,टाटा ने हैरियर को सिर्फ डीजल इंजन के साथ उपलब्ध कराया था। जिसके कारण इसकी सेल उतनी खास नहीं हुई। जिन्हें भी पेट्रोल मॉडल लेना था वह हैरियर को नहीं खरीद पाए। यह एक 7 सीटर कार होगी, जिसमें बड़ी फैमिली भी आराम से सफर कर सकती है। इसके अलावा इसकी रेंज काफी ज्यादा होने वाली है

टाटा पंच से ज्यादा सभी को हैरियर इलेक्ट्रिक एसयूवी (Tata Harrier SUV) का इंतजार है। कुछ दिन पहले ही टाटा ने अपनी बजट एसयूवी पंच (Tata Punch Electric) का इलेक्ट्रिक मॉडल पेश किया है। इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। अगर आप चाहे तो 21000 रुपए देकर इसे आज ही बुक कर सकते हैं। हालांकि इस 16 जनवरी को ऑफीशियली लॉन्च किया जाए .

कीमत और 600 किलोमीटर तक का रेंज 

इसकी कीमत 25 लाख रुपए से शुरू हो सकती है जो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए अच्छी कीमत है।इसके दोनों बैटरी से आपको 400 से लेकर 600 किलोमीटर तक का रेंज मिल सकता है। बात करें इसके अन्य फीचर्स की तो इसमें डिजिटल क्लस्टर, एप्पल कार प्ले, पुश बटन स्टार्ट, की लेस एंट्री, पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, रिमोट स्टार्ट, वायरलेस चार्जर, एलईडी हेडलाइट आदि सब देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े :बेस्ट माइलेज के साथ ले आ आये Triumph Daytona 660 की सॉलिड बाइक,कड़क फीचर्स के साथ

Kia Sonet को टक्कर देने आई Tata Harrier Electric SUV की ये सस्ती कार, 800 किलोमीटर की रेंज के साथ जानिए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में।

ADAS सेफ्टी फीचर्स

आपको ADAS भी मिलेगा। ADAS के मिलने से इसकी सेफ्टी में चार चांद लगने वाले हैं। Tata Harrier Electri में दो बैटरी विकल्प मिलने वाले हैं।

कुछ समय पहले टाटा ने अपनी एक नई आर्किटेक्चर को पेश किया जब ऑटो एक्सपो का आयोजन हुआ था। वहां कंपनी ने पहली बार Tata Harrier Electric को पेश किया था। दिखाने में यह कार बड़ी ही सुंदर लग रही थी। हालांकि इसका प्रोडक्शन मॉडल इससे थोड़ा अलग होगा। लेकिन काफी हद तक हमें इसमें यही सब मिल सकता है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी इसी पर बनाया जा रहा है। इससे इसकी परफॉर्मेंस और प्रीमियम ने काफी ज्यादा बढ़ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *