किसानों को धन्ना सेट बना देंगी तेज पत्ता की खेती होंगी बंपर कमाई,जानें पुरी जानकारी
किसानों को धन्ना सेट बना देंगी तेज पत्ता की खेती होंगी बंपर कमाई,जानें पुरी जानकारी तेज पत्ता की खेती आपका चंद समय में बना सकती है अमीर,जाने कैसे शुरू करें तेज पत्ता की खेती आज के समय में बहुत से लोग अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं.वो कम निवेश में ज्यादा मुनाफा वाले बिजनेस आइडिया की तलाश में रहते हैं.अगर आप भी ऐसे ही किसी बिजनेस की तलाश में हैं तो कम निवेश में अच्छी कमाई हो सकती है तेज पत्ता की खेती के जरिए.एक बार पौधा लगाने के बाद इससे कई बार अच्छी कमाई की जा सकती है.
किसानों को धन्ना सेट बना देंगी तेज पत्ता की खेती होंगी बंपर कमाई,जानें पुरी जानकारी
तेज पत्ता की खेती के फायदे
कम लागत में ज्यादा मुनाफा: व्यावसायिक रूप से तेज पत्ता की खेती करने पर आप काफी मुनाफा कमा सकते हैं. इसकी मार्केट में डिमांड भी काफी ज्यादा है और इसकी खेती में लागत भी कम लगती है.भारत में खाने में मसालों का बहुत इस्तेमाल किया जाता है.इसकी डिमांड सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी है.अमेरिका, यूरोप जैसे देशों को भी भारत से तेज पत्ता का निर्यात किया जाता है.औषधीय गुणों से भरपूर:तेज पत्ता सिर्फ स्वाद ही नहीं बढ़ाता बल्कि ये सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है.
सरकारी मदद: किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार आर्थिक सहायता भी देती है.राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड की तरफ से किसानों को तीस प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है.
कम मेहनत,ज्यादा कमाई: तेज पत्ता की खेती में मेहनत भी काफी कम लगती है.एक बार पौधा लगाने के बाद ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है.
कैसे शुरू करें तेज पत्ता की खेती
किसानों को धन्ना सेट बना देंगी तेज पत्ता की खेती होंगी बंपर कमाई,जानें पुरी जानकारी
अगर आपके पास खेती के लिए जमीन है तो आप वहां पर पौधे लगाकर इसकी खेती शुरू कर सकते हैं.शुरूआत में पौधा लगाने में थोड़ी मेहनत जरूरी होती है.लेकिन जैसे-जैसे पौधा बड़ा होता है वैसे-वैसे मेहनत भी कम हो जाती है.जब ये पेड़ बन जाता है तो इसकी ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है.बाजार में इसकी ज्यादा मांग होने के कारण इसकी खेती से हर साल लाखों रुपये की कमाई की जा सकती है.