Kota Factory Season 3 Trailer: आ रहे है जीतू भैया सबका दिल जितने,अब होगी रणनीति से पढ़ाई दिल जितने
Kota Factory Season 3 Trailer: जीतू भैया सबका दिल जितने Kota factory 3 first look जी हां जल्द ही आपका इंतजार होगा खत्म क्योंकि आ रही है कोटा फैक्ट्री सीजन 3 आप सभी का दिल जीतने इस वेब सीरीज के फैन यदि आप भी हो तो इसकी जानकारी हो सकती है
Kota Factory Season 3 Trailer: आ रहे है जीतू भैया सबका दिल जितने,अब होगी रणनीति से पढ़ाई दिल जितने
सीजन 3 का परिचय
इस सीजन 3 में हमने देखा कि छात्र परीक्षा को लेकर काफी ज्यादा तैयारी कर रहे हैं और जीतू भैया काफी ज्यादा गहरे संकट में डूबे नजर आ रहे हैं इसी के साथ इस नई कहानी में आपको कई सारे मोड देखने के लिए मिलने वाले हैं तो कहानी को देखना ना भूले।
स्टारकास्ट
आप सभी की खुशखबरी के लिए बता दे कि इसमें कई सारे दिग्गज अभिनेता अपना रोल अदा करने वाले हैं और यह वेब सीरीज जल्द ही आपको नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए मिल जाएगी तो आप सभी फैंस का इंतजार होगा खत्म क्योंकि आ रही है कोटा फैक्ट्री सीजन 3 जल्द ही।
जीतू भैया – एक अलग अवतार में
इस वेब सीरीज में मुख्य किरदार जितेंद्र कुमार के अभिनय को अदा करने वाले जीतू भैया का किरदार लोगों के दिल में ऐसे बस चुका है जिसकी सहायता से वह जीतू भैया की हर बात हर झलक और हर विचार पर गौर करते हैं और उन्हें प्रेरणा मिलती है इसी के साथ आपको उनका एक बार फिर से नया किरदार देखने के लिए मिलने वाला है नई कहानी के साथ।