November 21, 2024

लड़कियों की खूबसूरती को चार चांद लगा देंगी ये इयररिंग की डिजाइन,अपने फेस के शेप के मुताबिक करें मैच

लड़कियों की खूबसूरती को चार चांद लगा देंगी ये इयररिंग की डिजाइन

लड़कियों की खूबसूरती को चार चांद लगा देंगी ये इयररिंग की डिजाइन

लड़कियों की खूबसूरती को चार चांद लगा देंगी ये इयररिंग की डिजाइन अच्छा दिखना तो हर किसी की चाहत होती है। इसके लिए लोग स्टाइलिश और ट्रेंडिंग आउटफिट खरीदते हैं। अगर बात करें लड़कियों की तो आउटफिट के साथ-साथ कई ऐसी चीजें हैं,

इयररिंग की लेटेस्ट डिजाइन,

New Jhumka Design: लड़कियों की खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगे ये नई डिजाइन  वाले झुमके, देखे नए डिजाइन वाले झुमके - Satpuda Halchal

जिसका इस्तेमाल वो अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए करती हैं। मेकअप के अलावा लड़कियां आउटफिट के हिसाब से एक्सेसरीज पहनने की काफी शौकीन होती हैं। एक्सेसरीज ही आपके लुक को परफेक्ट बनाने में काफी मददगार होती हैं।

अगर बात करें सिर्फ इयररिंग्स की तो क्या आप जानती हैं कि इयररिंग्स को चेहरे की शेप के हिसाब से पहनना चाहिए। अगर आप गलत इयररिंग्स का चुनाव करती हैं, तो आपका अच्छा-खासा लुक बिगड़ भी सकता है।हर कार्यक्रम में एथनिक वियर के साथ अलग तरीके के ही इयररिंग्स पहने जाते हैं। अगर आप अपने चेहरे के हिसाब से इयररिंग्स नहीं पहनेंगी तो हो सकता है ये देखने में अजीब लगे। ऐसे में आज आपको आपने चेहरे के हिसाब से इयररिंग्स पसंद करना बताएंगे। ताकि ये आपके लुक को बिगाड़ने की बजाए संवार सकें।

लड़कियों की खूबसूरती को चार चांद लगा देंगी ये इयररिंग की डिजाइन,अपने फेस के शेप के मुताबिक करें मैच

डायमंड आकार के चेहरे के लिए

10 Types Of Jhumka Designs You Should Know Before Buying It

अगर आपके चेहरे का शेप डायमंड आकार का है, तो आप पर लंबे लटकने वाले इयररिंग्स काफी ज्यादा प्यारे लगेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि चीकबोन की तुलना में ऐसे लोगों का माथा कम चौड़ा होता है। ऐसे में लंबे इयररिंग ही बेस्ट दिखेंगे।

हार्ट शेप चेहरे के लिए

हार्ट शेप आकार के चेहरे पर चौड़े बॉटम और टॉप पर संकरे, शैलेंडियर या लॉन्ग टीयरड्रॉप ईयररिंग्स सूट करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे लोगों की जॉ-लाइन काफी अच्छी होती है।

यह भी पढ़े सोना खरीदने वाले जान ले नए अपडेट साल के पहले ही दिन सोना ने लगाई छलांग,जानें क्या है भाव

लंबे चेहरे के लिए

अगर आपका चेहरा लंबा है और आप इसे भरा लुक देना चाहती हैं तो लंबे हूप्स, स्टड, क्लस्टर्ड ईयररिंग्स और स्टोन लगे हुए छोटे डैंगल ईयररिंग पहन सकती हैं।

लड़कियों की खूबसूरती को चार चांद लगा देंगी ये इयररिंग की डिजाइन,अपने फेस के शेप के मुताबिक करें मैच

गोल चेहरे वालों के लिए

अगर आपके चेहरे का आकार गोल है, तो आप भी लंबे इयररिंग्स की पहनें। ये आप पर काफी जचेंगे।

अंडाकार चेहरे के लिए

10 Types Of Jhumka Designs You Should Know Before Buying It

अगर आपका चेहरा अंडाकार है तो आप पर स्टड, टीयरड्रॉप और हल्के ट्राईएंगुलर शेप के इयररिंग्स ज्यादा फबेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे चेहरे वालों का माथा और जॉ-लाइन लगभग एक समान होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *