12/23/2024

लॉन्च के बाद धड़ाधड़ हो रही Triumph की इस बाइक की बुकिंग,जानें डिटेल

Triumph-bajaj-delayed-featured

Triumph Speed 400 में सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इस स्टाइलिश बाइक में एलईडी हेडलैंप और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा।

यह भी पढ़े Triumph Speed 400 लॉन्च के बाद धड़ाधड़ हो रही Triumph की इस बाइक की बुकिंग,जानें डिटेल

लॉन्च के बाद धड़ाधड़ हो रही Triumph की इस बाइक की बुकिंग

Bajaj-Triumph Motorcycle Prototype Ready; Launch Delayed Due To COVID-19 -  DriveSpark News

Triumph Speed 400: युवाओं में रेट्रो लुक बाइक का बड़ा क्रेज है। बीते 5 जुलाई को इसी सेगमेंट की एक धांसू बाइक Triumph Speed 400 लांन्च हुई थी। एक माह के भीतर की इस बाइक की 17 हजार से अधिक यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है। इतना ही नहीं इसे खरीदने के लिए डीलरशिप पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी

इस धाकड़ बाइक में 398.15cc का पावरफुल इंजन दिया गया है। यह काफी हैवी इंजन है। यह बाइक अपने पावरट्रेन की किंग royal enfield 350 को टक्कर देती है। बताया जा रहा है कि यह दमदार बाइक सड़क पर 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। यह हाई स्पीड क्रूजर बाइक है। इसमें 17-इंच के बड़े और अट्रैक्टिव अलॉय व्हील दिए गए हैं।

बाइक में सेफ्टी के लिए डुअल चैनल एबीएस

यह धाकड़ बाइक शुरुआती 2.23 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। Triumph Speed 400 में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में सेफ्टी के लिए डुअल चैनल एबीएस दिया गया है। इस बाइक में 39.5 bhp का पावर है। बाइक में आरामदायक सिंगल सीट दी गई है।

बाइक में अपसाइड और मोनो-शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन

Bajaj, Triumph to launch their first bike under joint venture in 2023

Triumph Speed 400 में सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इस स्टाइलिश बाइक में एलईडी हेडलैंप और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। खराब रास्तों में राइडर को झटके न हों इसके लिए बाइक में अपसाइड और मोनो-शॉक एब्जॉर्बर है।

यह भी पढ़े Tata Punch CNG लवर्स की बल्ले-बल्ले,महज 7 लाख में लॉन्च हुई Tata Punch CNG,अब Hyundai Exter का क्या होगा

ये भी पढ़ेंः आ गई Thar इलेक्ट्रिक, सबकी हो गई सिट्टी-पिट्टी गुम, जानें किस डेट पर होगी लॉन्च?

Triumph Speed 400 में 37.5 Nm का पीक टॉर्क

Bajaj-Triumph Motorcycle Prototype Ready; Launch Delayed Due To COVID-19 -  DriveSpark News

बाइक में स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है। बता दें एबीएस में तेज स्पीड पर अचानक ब्रेक लगाने पर खुद से ही सक्रिय हो जाएगा। यह दोनों टायरों को कंट्रोल करने में मदद मिलता है। सड़क हादसे के दौरान राइडर को खुद को संभालने का अधिक मौका मिलता है। Triumph Speed 400 में 37.5 Nm का पीक टॉर्क मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *