Maa Tapti Janmotsav update news:मुलताई में माँ ताप्ती जन्मोत्सव पर लोगों की उमड़ी भीड़,जानें पुरी जानकारी
Maa Tapti Janmotsav update news:मुलताई में माँ ताप्ती जन्मोत्सव पर लोगों की उमड़ी भीड़,जानें पुरी जानकारी मुलताई नगर म.प्र. ही नही बलिक पूरे देश मे पुण्य सलिला मा ताप्ती के उदगम के रूप मे प्रसिद्धता है । पहले इसे मूलतापी के रुप में जाना जाता था । प्रतिवर्ष अषाढ मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी को ताप्ती जन्मोत्सव मनाया जाता है। यहां दूर-दूर से लोग दर्शनों के लिए आते है ।
Maa Tapti Janmotsav update news:मुलताई में माँ ताप्ती जन्मोत्सव पर लोगों की उमड़ी भीड़,जानें पुरी जानकारी
यह भी पढ़े लाजवाब फीचर्स के साथ अपना जलवा दिखा रहीं हैं Hyundai Grand i10 Nios,दमदार इंजन के साथ,देखें कीमत
माँ ताप्ती जन्मोत्सव जानकारी
यहां सुन्दर मंदिर है।ताप्ती नदी की महिमा की जानकारी स्कंद पुराण में मिलती है । स्कंद पुराण के अंतर्गत ताप्ती महान्त्म्य का वर्णन है। धार्मिक मान्यता के अनुसार मा ताप्ती सूर्यपुत्री और शनि की बहन के रुप में जानी जाती है ।
यही कारण है कि जो लोग शनि से परेशान होते है उन्हे ताप्ती से राहत मिलती है। ताप्ती सभी की ताप कष्ट हर उसे जीवन दायनी शकित प्रदान करती है श्रद्धा से इसे ताप्ती गंगा भी कहते है । दिवंगत व्यकितयों की असिथयों का विसर्जन भी ताप्ती में करते है । म.प्र. की दूसरी प्रमुख नदी है । इस नदी का धार्मिक ही नही आर्थिक सामाजिक महत्व भी है ।
जानें यहां की मान्यता
सदियों से अनेक सभ्यताएं यहां पनपी और विकसित हुई है । इस नदी की लंबाई 724 किलोमीटर है । यह नदी पूर्व से पशिचम की और बहती है इस नदी के किनारे बरहापुर और सूरत जैसे नगर बसे है । ताप्ती अरब सागर में खम्बात की खाडी में गिरती है ।