September 14, 2024

मच्छर के काटने से सिर्फ डेंगू ही नहीं हो सकती है,कई बीमारियां ये जानलेवा बीमारी हाथ-पैरों पर आ जाती है सूजन

मच्छर के काटने से सिर्फ डेंगू ही नहीं हो सकती है,

मच्छर के काटने से सिर्फ डेंगू ही नहीं हो सकती है,

Filaria Disease:मच्छर के काटने से सिर्फ डेंगू ही नहीं हो सकती है,वैसे तो फाइलेरिया संक्रमण के लक्षण सालों तक नहीं दिखते हैं। फाइलेरिया न सिर्फ विकलांग बल्कि मरीज की मानसिक स्थिति पर भी बुरा असर डाल सकती है,आइए जान लेते हैं इस बीमारी के बारे में।

मच्छर के काटने से सिर्फ डेंगू

मच्छरों के काटने से हो सकती हैं ये 5 खतरनाक बीमारियां, जानें बचाव के तरीके  - Health AajTak

Filaria Disease: फाइलेरिया एक खतरनाक बीमारी है। ये धीरे-धीरे शरीर को खराब करती है। यही वजह है कि फाइलेरिया बीमारी की जानकारी टाइम पर नहीं हो पाती है। लेकिन पता चलने पर फाइलेरिया बीमारी से बचा भी जा सकता है। आमतौर पर फाइलेरिया के कोई साफ लक्षण नहीं दिखाई देते हैं। हालांकि फीवर, शरीर में खुजली और दर्द व सूजन की परेशानी रहती है।

इसके अलावा हाथों-पैरों में सूजन, अंडकोषों में सूजन से भी फाइलेरिया के लक्षण हैं। वैसे इस बीमारी में हाथ-पैर हाथी के पांव जैसे हो जाते हैं। इसलिए इसे हाथीपांव भी कहा जाता है। वैसे तो फाइलेरिया का इंफेक्शन बचपन में ही आ जाता है, लेकिन सालों तक इसके लक्षण नजर नहीं आते हैं।

फाइलेरिया क्या है

कब और कैसे हमला करता है डेंगू का मच्छर? जानें बुखार के लक्षण और बचाव के  तरीके - Health AajTak

फाइलेरिया एक पैरासाइट बीमारी है। यह बीमारी निमेटोड कीट (Nematode Worms) के कारण होती है। ये परजीवी मच्छरों और खून चूसने वाले कीटों के जरिए इंसान के शरीर में आ सकती है। इस बीमारी को फाइलेरिया (Filaria) या फाइलेरियासिस (Filariasis) भी कहा जाता है।

फाइलेरिया के प्रकार

इन 5 वजहों से मच्छर आपको काटते हैं ज्यादा, जानें डंक से बचने के 4 तरीके -  Health AajTak

लिम्फैटिक फाइलेरियासिस (Lymphatic Filariasis)
सबक्यूटेनियस फायलेरियासिस (Subcutaneous Filariasis)
सीरस कैविटी फाइलेरिया (Serous Cavity Filariasis)
फाइलेरिया होने का कारण
वुचेरेरिया बैनक्रॉफ्टी (Wuchereria Bancrofti)
ब्रुगिया मलाई (Brugia Malayi)
ब्रुगिया टिमोरी (Brugia Timori)
मैनसोनेल्ला (Mansonella)
ओन्कोसेरका वॉल्वुलस (Onchocerca Volvulus)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *