12/23/2024

मध्यप्रदेश में नया कानून लाने का विरोध,ड्राइवरों की पुलिसवालों से हाथापाई,और गाड़ियों में की तोड़फोड़

मध्यप्रदेश में नया कानून लाने का विरोध,ड्राइवरों की पुलिसवालों से हाथापाई,

मध्यप्रदेश में नया कानून लाने का विरोध,ड्राइवरों की पुलिसवालों से हाथापाई,

मध्यप्रदेश में नया कानून लाने का विरोध,ड्राइवरों की पुलिसवालों से हाथापाई मांगलिया स्थित आइल डिपो पर ट्रांसपोर्ट कारोबारियों और ड्राइवरों ने किया प्रदर्शन,गाड़ियों में की तोड़फोड़।

यह भी पढ़े मध्‍य प्रदेश के इन जिलों में 2 से 4 जनवरी तक इन तीन संभागों में बारिश की संभावना,जारी किया अलर्ट

नया कानून लाने का विरोध

Central government opposes new law on hit and run | हिट एंड रन पर केंद्र  सरकार नए कानून का विरोध: ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग रहे, एसोसिएशन ने कहा जल्द  हो सकती है

हिट एंड रन में ड्राइवरों के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कानून का सभी दूर विरोध हो रहा है। इंदौर में भी रविवार को ट्रांसपोर्ट कारोबारियों और ड्राइवरों ने मांगलिया स्थित आइल डिपो पर प्रदर्शन किया।

ड्राइवरों के खिलाफ नया कानून के विरोध में हड़ताल, पेट्रोल पंप पर लगी वाहनों  की कतार - Apna Pradesh 24x7

शिप्रा थाना पुलिस ने हाथापाई के मामले में कुछ लोगों पर केस भी दर्ज किया है। ट्रक संचालक और ड्राइवर केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन की धारा में संशोधन करने का विरोध कर रहे थे। सरकार ने धारा 304ए को गैर जमानती कर दो साल की जगह दस साल की सजा कर दी है।ड्राइवरों ने कहा कि एक्ट में संशोधन होने से चालकों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। उन्हें नौकरी छोड़ना पड़ेगी।

मध्यप्रदेश में नया कानून लाने का विरोध,ड्राइवरों की पुलिसवालों से हाथापाई,और गाड़ियों में की तोड़फोड़।

पुलिसवालों से हाथापाई

Indore News: ड्राइवरों के खिलाफ नया कानून लाने का विरोध, इंदौर में प्रदर्शन  के दौरान पुलिसवालों से हाथापाई - Indore News Protest against bringing new  law against drivers ...

नए साल से लागू होने वाले प्रविधान को लेकर ट्रांसपोर्ट उद्योग से जुड़े लोग परेशान हैं। ट्रांसपोर्टरों की परेशानी यह है कि इस कानून के कारण ड्राइवर काम छोड़ रहे हैं। पहले से ही ड्राइवरों की कमी से जुझ रहे उद्योग पर नए कानून के बाद ड्राइवर का संकट आने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *