मध्यप्रदेश में ठंड के साथ इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
मध्यप्रदेश में बीते एक हफ्ते से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है.दिन में सर्द हवाएं परेशान कर रही हैं.हालांकि रात में बादलों के कारण ठंड कम लग रही है.कड़ाके की ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित होने लगा है.राजधानी में चार दिन से धूप नहीं निकली तो इंदौर में रविवार रात तेज बारिश ने ठंड बढ़ा दी है.कई जिलों में कोहरा घना हो रहा है.सोमवार को प्रदेश के 14 जिलों में बारिश का अलर्ट है,इंदौर-उज्जैन में ओले भी गिर सकते हैं.
बारिश और ओले भी गिरने की आशंका
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक,सोमवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, सागर संभाग के जिलों में वर्षा होने के आसार हैं. इस दौरान उज्जैन संभाग में कहीं-कहीं ओले भी गिरने की आशंका है.मौसम का इस तरह का मिजाज तीन-चार दिन तक बना रह सकता है.
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक,एक नया पश्चिमी विक्षोभ ईरान और अफगानिस्तान के बीच बना हुआ है.दक्षिण-पूर्वी अरब सागर से लेकर गुजरात तक एक द्रोणिका बनी हुई है.दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है.इस चक्रवात से लेकर उत्तरी गुजरात तक एक द्रोणिका बनी हुई है.
मध्यप्रदेश में ठंड के साथ इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
यह भी पढ़े नए साल में पढ़ रही कड़ाके की ठंड हुआ अलर्ट जारी,बारिश का भी आसार देखने को मिला
शीतलहर का कहर
नए साल पर मध्य प्रदेश में ठंड और कोहरे का दौर जो शुरू हुआ, वह थमने का नाम ले रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान समूचा प्रदेश ठंड और शीतलहर के आगोश में रहा.मौसम विभाग के मुताबिक,मध्य प्रदेश में शिवपुरी सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.मौसम विभाग ने बताया कि आठ जनवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, जिससे अगले तीन दिनों तक बारिश और ठंड से राहत नहीं है. भोपाल में अगले 24 घंटे में आसमान में बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी की आशंका है.
इन जिलों में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने आज एक दर्जन से अधिक जिलों में बारिश की संभावना जताई है.मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर, भोपाल, शहडोल, सागर, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा, उज्जैन, देवास, रतलाम, मंदसौर, नीमच, इंदौर, शाजापुर, आगर मालवा, गुना और अशोकनगर में बारिश हो सकती है.वहीं प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा. इसके चलते विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर तक रह गई.इसकी वजह से यातायात भी काफी ज्यादा प्रभावित हो रहा है.
मध्यप्रदेश में ठंड के साथ इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
इंदौर में बारिश ने बढ़ाई ठंड
रात साढ़े आठ बजे शहर के ज्यादातर इलाकों में तेज बारिश का दौर चला.कही रिमझिम बारिश भी हुई.इसके बाद ठंडक और बढ़ गई. मौसम विभाग के अनुसार दो-तीन दिन तक मौसम इसी तरह का रहेगा.दस जनवरी के बाद मौसम खुल सकता है. दो तीन दिन तक शहर में बादल छाए (MP Weather Update) रहेंगे और धूप कम निकलेगी.