महज 7 हजार की मंथली EMI में घर लाये Hyundai की चकाचक Exter कार, मिलेंगे अच्छे फीचर्स और शानदार माइलेज
महज 7 हजार की मंथली EMI में घर लाये Hyundai की चकाचक Exter कार, मिलेंगे अच्छे फीचर्स और शानदार माइलेज,आपको तो पता ही होगा कि भारतीय बाजार में हर रोज नई – नई कारें एंट्री कर रही है। इसी के चलते आज हुंडई की कारों ने मार्केट में धमाल मचा रखा है। हुंडई की इस कार की डिमांड काफी बढ़ रही है।
अब हुंडई की इस कार (Hyundai car) को आप सिर्फ 7 हजार की EMI पर भी घर ला सकते है। हुंडई के लिए उसकी ऑल न्यू माइक्रो SUV एक्सटर (All New Micro SUV Exter) लकी चार्ज साबित हुई है। इसे देखते ही देखते 1 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल गईं। और दिसंबर माह में भी ये कंपनी के लिए तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है।
Hyundai Exter Price and Booking Detail
वहीं, SUV सेगमेंट में ये 9वीं पोजीशन पर रही। पिछले महीने इसकी 7,516 यूनिट बिकीं। एक्सटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत (price of exeter) 6 लाख रुपए है। ऐसे में आप भी इस माइक्रो SUV को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन इसे खरीदने के लिए बजट कम है, तब इसे EMI पर भी खरीदा जा सकता है।
Hyundai Exter Features and Safety Features Detail
Hyundai Exter SUV में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें काफी आधुनिक फीचर्स मिलते है जिसमे 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4.2-इंच एमआईडी के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल पैन सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और ड्यूल कैमरा के साथ डैश कैम जैसे रॉयल फीचर्स मिलते है। Hyundai Exter SUV में मिलने वाले लाजवाब सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल होल्ड असिस्ट और सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स देखने को मिल जाते है।
Hyundai Exter Engine and Mileage Detail
पॉवरफुल इंजन की बात करे तो Hyundai Exter SUV में आपको काफी शक्तिशाली इंजन देखने को मिलता है जो की कच्चे पक्के रास्तो में चलने में सक्षम है वही इसमें इंजन के तौर पर 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 6000 RPM पर 81 BHP की पवार और 4000 RPM पर 114 NM का तार्क जनरेट करने में सक्षम है वही इसके शानदार माइलेज की बात करे तो इसमें आपको लगभग 27 किलोमीटर प्रति लीटर का अधिकतम माइलेज देखने को मिल जाता है।
महज 7 हजार की मंथली EMI में घर लाये Hyundai की चकाचक Exter कार, मिलेंगे अच्छे फीचर्स और शानदार माइलेज
Hyundai Exter Interest Rate Detail
आज हम आपको यहां पर छोटा सा डाउनपेमेंट और उसके बाद आसान EMI का गणित समझा रहे हैं। जो आपके लिए बहुत जरूरी है। देश के अंदर सरकारी बैंक के साथ कई प्राइवेट बैंक (Private Bank) और फाइनेंश कंपनियां (finance companies) ऑटो लोन देती हैं। ऑटो लोन के इंटरेस्ट रेट 8% से शुरू होकर 12% तक भी चले जाते हैं। यदि आपको 8% पर कोई बैंक या फाइनेंश कंपनी लोन दे देती है। तब आपको कितनी EMI देनी होगी, इसका गणित बेहद आसान है।
Read Also: Hair Care Tips – बाल झड़ने की समस्या से परेशान है तो, इन घरेलू नुस्खे की वजह होगी परेशानी दूर
Hyundai Exter Downpayment Detail
अब हम मान लेते हैं कि अगर आप हुंडई एक्सटर के बेस वैरिएंट (Base variant of Hyundai Exeter) को खरीदते हैं। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपए हैं। तो अब बैंक आपको इस कीमत पर 80% तक लोन ऑफर कर देगी। यानी कि 20% डाउन पेमेंट आपको देनी होगी। इस तरह से आपको 1.20 लाख रुपए डाउनपेमेंट के देने होंगे। वहीं, 4.80 लाख रुपए का आपको लोन लेना होगा।
Hyundai Exter Monthly EMI Detail
अब आप इस बात का भी ध्यान रखें कि RTO और इंश्योरेंस की जो भी लागत आएगी वो भी आपको ही देनी होगी। अब यदि आपको 4.80 लाख रुपए का लोन 8% के इंटरेस्ट रेट पर 7 साल (84 महीने) के लिए लेते हैं तब आपको हर महीने 7,481 रुपए की EMI देनी होगी। इसी के साथ -साथ आपको 7 साल के दौरान लोन पर 148,436 रुपए इंटरेस्ट के चुकाने होंगे।