मालामाल कर देंगी काले मक्के की खेती कम लागत में होंगी जबरदस्त कमाई,जाने पुरी जानकारी
मालामाल कर देंगी काले मक्के की खेती कम लागत में होंगी जबरदस्त कमाई,जाने पुरी जानकारी मक्का की खेती किसानों के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है.हाल के दिनों में बेबी कॉर्न और स्वीट कॉर्न की खेती किसानों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है. खरीफ सीजन की फसलें कट चुकी हैं और अब जायद सीजन की बुवाई का समय चल रहा है. ऐसे में किसान अच्छी कमाई के लिए काले मक्का की खेती कर सकते हैं.इसकी खास बात यह है कि यह सिर्फ 90 से 95 दिनों में तैयार हो जाती है और इसकी पैदावार भी अन्य फसलों के मुकाबले ज्यादा होती है.भारत में काले मक्का के एक डोड की कीमत 200 रुपये के आसपास है.
मालामाल कर देंगी काले मक्के की खेती कम लागत में होंगी जबरदस्त कमाई,जाने पुरी जानकारी
काले मक्का की खासियत
भारत में देसी मक्का की किस्मों पर कई सालों के शोध के बाद छिंदवाड़ा के कृषि अनुसंधान केंद्र में काले यानी रंगीन मक्का पर शोध किया गया है.काले मक्का की खास बात यह है कि इसमें अच्छी मात्रा में जिंक,कॉपर और आयरन पाया जाता है,जो कुपोषण से लड़ने में कारगर साबित होता है.कृषि वैज्ञानिकों ने मक्के की इस नई किस्म जवाहर मक्का 1014 को विकसित किया है. काले मक्का का इस्तेमाल हेल्दी प्रोडक्ट्स में किया जा सकता है.आपको बता दें,यह मक्के की पहली किस्म है,जो न्यूट्रीरिच और बायो-फोर्टिफाइड है.मक्के के दानों का रंग आमतौर पर पीला होता है,लेकिन इस नई किस्म का रंग काला,लाल और भूरा होता है.
काले मक्के की खेती कैसे करें
मक्के की यह नई किस्म 95 से 97 दिनों में पककर तैयार हो जाती है. किसान 8 किलो बीज प्रति एकड़ लगाकर लगभग 26 क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं. काले मक्के की सिंकी (fibers) उगने में लगभग 50 दिन लगते हैं. काले मक्के की खेती के लिए गर्म मौसम उपयुक्त माना जाता है. जब पौधे में मक्का लग चुका हो तो उसे ज्यादा पानी देने की जरूरत होती है. मक्के की इस किस्म को कतारों में लगाया जाता है, एक पौधे से दूसरे पौधे की दूरी लगभग 60 से 75 सेमी रखनी चाहिए.काले मक्का तना छेदक कीट रोग सहनशील है. यह किस्म बारानी क्षेत्रों के लिए बहुत उपयुक्त है,खासकर पठारी इलाकों में.
यह भी पढ़े किसानों को धनवान बना देंगे ये चीकू की खेती होंगी बंपर,जाने पूरी जानकारी
काले मक्के से होगा मुनाफा
मालामाल कर देंगी काले मक्के की खेती कम लागत में होंगी जबरदस्त कमाई,जाने पुरी जानकारी
मंडियों में सफेद और लाल मक्का की औसत कीमत 2050 रुपये से 2700 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास है. काले मक्के की बुवाई जायद सीजन में की जाती है, जिसे तैयार होने में सिर्फ 90 से 95 दिन लगते हैं. मक्के की इस नई किस्म में आयरन, कॉपर और जिंक भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो कुपोषण से लड़ने में मदद करता है. काले मक्के का डोड बाजार में महंगे दामों पर मिलता है, ऑनलाइन वेबसाइट पर इसकी एक डोड की कीमत 200 रुपये है. काले मक्के का दाम हमेशा सामान्य मक्के के दाम से ज्यादा रहता है. भारत में अभी बहुत कम ही किसान काले मक्के की खेती करते हैं. ऐसे में अगर आप इसकी खेती करते हैं तो अच्छी कमाई कर सकते हैं.