मार्केट में धूम मचाने आ रहा है मोटोरोला का ये स्मार्टफोन,नए साल में होगा लॉन्च
मार्केट में धूम मचाने आ रहा है मोटोरोला का ये स्मार्टफोन साल 2023 बीत रहा है और कंपनियां नए साल में नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने के लिए कमर कस रही हैं.मोटोरोला ने भी तैयारी की है.हालांकि 2023 में कंपनी ने उतनी डिवाइसेज पेश नहीं की,जितनी वह 2022 में लाई थी.
मार्केट में धूम मचाने आ रहा है मोटोरोला का ये स्मार्टफोन,नए साल में होगा लॉन्च
मोटोरोला का ये स्मार्टफोन
Motorola Razr 40, Razr 40 Ultra ही इस साल सुर्खियों में रहे. कंपनी ने मिड रेंज में ना के बराबर दम दिखाया, जबकि वह लोगों को कम दाम में क्वॉलिटी प्रोडक्ट्स देने के लिए पहचानी जाती है.तो क्या मोटो नए साल में कुछ बड़ा करने वाली है.
यह भी पढ़े नए साल में धूम मचाने आ रही है नई Yamaha R15,स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ मिलता है पॉवरफुल इंजन,जाने कीमत
Motorola G24 Camera
Motorola G24 Camera: इस फ़ोन में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल जायेगा,जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का वाइड एंगल और दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा, इसमें HDR, पनोरमा, टच टू फोकस,ऑटो फ़्लैश, डिजिटल ज़ूम और फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिल जायेंगे,इससे 1080p @ 30 fps FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है,बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 8MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे 1080p @ 30 fps FHD तक विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है.
मार्केट में धूम मचाने आ रहा है मोटोरोला का ये स्मार्टफोन,नए साल में होगा लॉन्च
Moto G24 के फीचर्स (Motorola G24)
डिवाइस की गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला है कि इसने सिंगल-कोर टेस्ट में 407 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 1399 स्कोर हासिल किए हैं.लिस्टिंग में कहा गया है कि स्मार्टफोन को 8GB तक रैम के साथ लॉन्च किया जाएगा.मोटोरोला स्मार्टफोन को MediaTek Helio G85 SoC या Helio G80 SoC चिपसेट के साथ शिप करेगा.
Moto G24 Power का डिजाइन (Motorola G24)
मोटो जी24 पावर को फोटो में कर्व्ड ऐज डिजाइन पर बना दिखाया गया है जिसका बैक पैनल ग्लॉसी है.इन दोनों फोंस का रियर डिजाइन एक जैसा ही है जो काफी हद तक मार्केट में मौजूद Moto G54 प्रतीत हो रहा है.फ्रंट पैनल की बात करें तो यहां पंच-होल डिजाइन वाली स्क्रीन दी गई है तथा सेल्फी कैमरे से लैस यह होल बिल्कुल सेंटर में स्थित है.मोटो जी34 में जहां स्क्रीन के साईड बेजल्स थोड़े मोटे नज़र आ रहे हैं वहीं जी24 पावर में ये बेजल्स कुछ कम हैं.वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन इन दोनों फोंस के राईट पैनल पर दिए गए हैं.फोटोग्राफी के लिए इनके बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जिनमें 50 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है.
मोटो G24 पावर (Motorola G24)
मोटो G24 पावर की बात करें तो इस फोन में कंपनी 1612×720 पिक्सल रेजॉलूश के साथ 6.5 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले देने वाली है. फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. यह फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट देखने को मिलेगा.
फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल के ड्यूल कैमरा सेटअप देने वाली है. इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है.इस फोन में कंपनी 6000mAh की बैटरी देने वाली है, जो 30 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड My UX पर काम करेगा. कंपनी इस फोन को एक ओएस अपग्रेड और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगी.
Moto G24 Power Price in India, launch (Motorola G24)
Motorola G24 Power 8GB रैम + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 16,200 रुपए बताई जा रही हैं. मोटो की तरफ से यह एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है और इसका यूजर इंटरफेस भी बहुत ही क्लीन और स्मिथ है. यह फोन दो रंगों में उपलब्ध है Dark Blue और White कलर में इसका दोनों कलर बहुत खूबसूरत दिखता है. इस फ़ोन के लांच डेट के बारे में अभी कम्पनी द्वारा कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी गयी है, लेकिन लीक के मुताबिक बताया जा रहा है की यह फ़ोन भारत में 25 जनवरी 2024 को लांच हो सकती है.