मरने के बाद एक महिला फिर से जिंदा हो गई है. वैसे आपने सुना होगा कि जब इंसान मर जाता है,तब वह जिंदा नहीं होता है लेकिन उत्तराखंड से एक ऐसी घटना सामने आ रही है जहां मरने के बाद एक महिला फिर से जिंदा हो गई है.
उत्तराखंड के रुड़की के नारसन कस्बे में वृद्ध महिला की अंत्येष्टि की तैयारियां चल ही रही थीं तभी मरी हुई महिला के शरीर में हरकत होने लगी. आपको बता दें कि परिवार वालों ने जब देखा तो उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि परिवार वालों को वह महिला फिर से जिंदा मिली.
मरने के घंटों बाद फिर से जिंदा हुई महिला,हैरान कर देगी आपको यह अनोखी घटना

नारसन खुर्द निवासी विनोद की माता ज्ञान देवी (102) कुछ वक़्त से बीमार चल रही थी। घरवालों ने जब डॉक्टर को बुलाया तो महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया क्योंकि महिला काफी लंबे समय से बेहोश हो गई थी। लेकिन महिला एकाएक जिंदा हो गई जिसके बाद घरवालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
मरने के घंटों बाद फिर से जिंदा हुई महिला,हैरान कर देगी आपको यह अनोखी घटना

Also Read:Health News:कई बीमारियों से लड़ने में मदद करता है पिस्ता बदाम,जानिए इसके कुछ खास गुण
वही लोगों ने महिला के अंतिम संस्कार की सभी तैयारियां पूरी कर ली थी। शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाने ही वाले थे कि अचानक उनके शरीर में कुछ हरकत महसूस हुई। जब उन्हें जोर से हिलाया डुलाया गया तो उन्होंने आंखें खोल दी।
वही उनके होश में आते ही जहां कुछ देर पहले चीख पुकार मची हुई थी वहां खुशी का माहौल बन गया। विनोद ने बताया कि उनकी माता परिवार ही नहीं बल्कि पूरे गांव में सबसे वृद्ध महिला हैं। उनके जीवित होने पर पूरा गांव खुशी मना रहा है। होश में आने के पश्चात् उनकी माता पहले की भांति ही खा-पी रही हैं।