12/21/2024

Maruti की यह 4 गाड़ियां है सुपरहिट,मिडिल क्लास से लेकर एलीट इन्हें लेने के लिए भर रहे आहें

New-Swift-2023

Maruti Suzuki Swift सीएनजी में भी आती है। यह कार 30 km/kg की माइलेज देती है। वहीं Maruti Baleno में चार ट्रिम के साथ 9 इंच म्यूजिक सिस्टम है।

यह भी पढ़े IRCON Recruitment 2023 इरकॉन इंटरनेशनल में निकली भर्तियां, ग्रेजुएट से लेकर डिप्लोमा पास तक करें आवेदन

Maruti की यह 4 गाड़ियां है सुपरहिट

5 best mileage and look wise cars for middle class family | मिडिल क्लास  फैमिली के लिए ये 5 गाड़ियां हैं सबसे दमदार, जबरदस्त माइलेज के साथ लुक भी  लाजवाब | TV9 Bharatvarsh

Maruti Suzuki Swift: मारुति सुजुकी इंडियन कार मार्केट की सबसे विश्वसनीय कार निर्माता कंपनियों में से एक है। बाजार में इसकी चार ऐसी गाड़ियां हैं जो सबसे अधिक डिमांड में रहती हैं। इनमें हैचबैक, एसयूवी और एमपीवी हर सेगमेंट की गाड़ियां शामिल हैं। इन हाई सेल कारों को खरीदने के लिए लोग टूट कर पड़ रहें हैं।

Maruti Ertiga की चौथे नंबर पर कुल 14,352 यूनिट्स की बिक्री हुई

दरअसल, बीते जुलाई में Maruti Suzuki Swift, Maruti Baleno, Maruti Brezza और Maruti Ertiga की सबसे अधिक सेल हुई है। लिस्ट में हुंडई और टाटा जैसी कंपनियां फिसड्डी रही हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो जुलाई 2023 में Maruti Swift की कुल 17,896 यूनिट्स की सेल हुई। Maruti Baleno की 16,725 यूनिट, Maruti Brezza की 16,543 और Maruti Ertiga की चौथे नंबर पर कुल 14,352 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

Maruti Brezza

इसमें सिंगल-पैन सनरूफ और हिल-होल्ड असिस्ट इसे अन्य गाड़ियों से अलग फीचर देता है। इस धांसू कार 25 Kmph की माइलेज मिलती है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की यह कार शुरुआती कीमत 9.14 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में मिलती है। कार का 1.5 लीटर इंजन 21.5 Nm का टॉर्क देता है। इसमें सीएनजी और अलॉय व्हील का भी विकल्प मिलता है। इसका नया सीएनजी वर्जन काफी पसंद किया जा रहा है।

Maruti Suzuki Swift

यह कंपनी की कम कीमत की लग्जरी कार है। कमाल की बात यह है कि यह सीएनजी में भी आती है, जिसमें 30.90 km/kg की माइलेज निकलती है। इस कार की कीमत 6.61 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। कार का 1.2-लीटर इंजन 90 PS की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क देता है। इसमें फ्रंट में दो एयरबैग दिए गए हैं, जो हादसे के समय राइडर को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं

Maruti Ertiga

यह कंपनी की सस्ती एमपीवी कार है। यह शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये एक्स शोरूम से 12.93 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसमें चार ट्रिम और छह मोनोटोन कलर मिलते हैं। इसमें सात लोग बड़ी आसानी से बैठ सकते हैं। इसमें 550 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। कार का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 20.51 kmpl की माइलेज देता है। कार में डुअल ABS और ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स

यह भी पढ़े Jobs 2023 450 पद पर निकली वैकेंसी,इन स्टेप्स के जरिए करें अप्लाई

Maruti Baleno

Maruti Suzuki Swift ZXI Plus 2023 | Top Model | Walkaround Review With  OnRoad Price - YouTube

कार में चार ट्रिम के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। सीएनजी के साथ पेट्रोल में यह कार 1197 cc इंजन में आती है। कार में पांच ट्रांसमिशन और 360-डिग्री कैमरा मिलता है। खास बात यह है कि इसमें 318 लीटर का बूट स्पेस भी है। कार शुरुआती कीमत 6.61 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) जैसे एडवांस फीचर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *