November 17, 2024

Maruti Suzuki Swift की इस कार के आगे नहीं टिकती कोई गाड़ी, जुलाई में सबसे ज्यादा हुई ब्रिकी,कीमत भी 6 लाख से कम

Maruti Suzuki Swift में कंपनी 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन देती है। इसमें सीएनजी वर्जन भी आता है। कार का टॉप वेरिएंट 9.03 लाख रुपये का है।

यह भी पढ़े NEET UG Counselling 2023 यूजी नीट-यूजी का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज इस समय होगा जारी,जानें आगे की प्रोसेस

मारुति सुजुकी अपनी गाड़ियों में हाई माइलेज के लिए जानी जाती

Maruti Suzuki Swift ये 3 हिडन फीचर्स के बारे में नहीं जानते होंगे आप, जानिए  कैसे करते हैं इस्तेमाल - maruti suzuki swift on road price and features new  model best car

Maruti Suzuki Swift: मारुति सुजुकी अपनी गाड़ियों में हाई माइलेज के लिए जानी जाती है। यही वजह है कि बीते जुलाई में टॉप 5 बिक्री होने वाली कारों में चार मारुति की हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले महीने Maruti Swift की सबसे अधिक 17,896 यूनिट्स की सेल हुई। कंपनी की यह धाकड़ हैचबैक कार है। जो शुरुआती कीमत 5 लाख 99 हजार रुपये एक्स शोरूम में बाजार में मिलती है।

Hyundai Creta की 14,062 यूनिट्स की सेल हुई

जानकारी के अनुसार Swift के अलावा दूसरे नंबर पर Maruti की Baleno 16,725 यूनिट्स बेची गई। वहीं, तीसरे नंबर पर Maruti Brezza की 16,543 यूनिट्स की ब्रिकी हुई। इसके बाद Maruti Ertiga की 14,352 यूनिट्स और Hyundai Creta की 14,062 यूनिट्स की सेल हुई है।

कार में रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं

Maruti Suzuki Swift में कंपनी 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन देती है। इसमें सीएनजी वर्जन भी आता है। कार का टॉप वेरिएंट 9.03 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह दमदार कार 90 PS की माइलेज और 113 Nm का टॉर्क देता है। कार में रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं।

कार में तीन डुअल टोन और छह मोनोटोन कलर

कार में तीन डुअल टोन और छह मोनोटोन कलर ऑप्शन मिलते हैं। कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें ऑटोमेटिक का भी ऑप्शन है। कार में 268 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। कार का पेट्रोल वर्जन 22.56 kmpl की माइलेज और CNG MT वेरिएंट 30.90 km/kg की माइलेज देता है।

कार का Hyundai Grand i10 Nios और Renault Triber से मुकाबला

New 2018 Maruti Swift interior and exterior images | Autocar India

बाजार में यह कार Hyundai Grand i10 Nios और Renault Triber से मुकाबला करती है। Maruti Suzuki Swift का सीएनजी वेरिएंट 77.5 पीएस की पावर और 98.5 एनएम का टॉर्क देती है। इसमें स्टार्ट/स्टॉप फ़ंक्शन है। इस कार में 7 इंजच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

Maruti Suzuki Swift में क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो एसी का फीचर

कार में ड्राइवर सीट एडजस्टेबल फीचर, एबीएस और हिल-होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। Maruti Suzuki Swift में क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एसी और एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स मिलती है। इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग और ईबीडी और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़े लोग किचन तो साफ करते हैं,मगर रसोई में मौजूद इन गंदी चीजों की सफाई पर नहीं देते ध्यान

जुलाई टॉप 5 सेलिंग कार की

Shop Maruti Suzuki Swift Back Bumper Price | UP TO 57% OFF

1 Maruti Swift 17,896
2 Maruti Baleno 16,725
3 Maruti Brezza 16,543
4 Maruti Ertiga 14,352
5 Hyundai Creta 14,062

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *