Friday, September 29, 2023
Homeरसोई खाना खजानामीठे में बनाए कुछ स्पेशल मीठा स्पेशल मैंगो रबड़ी के साथ,जानें रेसिपी

मीठे में बनाए कुछ स्पेशल मीठा स्पेशल मैंगो रबड़ी के साथ,जानें रेसिपी

आज हम आपके लिए मैंगो रबड़ी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर लजीज मैंगो रबड़ी किसी भी रिश्ते में मिठास घोलने का एक बेहतरीन जरिया साबित हो सकता है।

यह भी पढ़े रोजाना पहनने के लिए खरीदे सोने के यह खूबसूरत रिंग्स,पहली नजर में आएंगे पसंद,देखें डिजाइन

मैंगो रबड़ी रेसिपी

Mango Rabri Recipe - NDTV Food

यह खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है मैंगो रबड़ी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। आम गर्मियों का फल है जिसको लोग खूब स्वाद से खाना पसंद करते हैं। इसलिए फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर लजीज मैंगो रबड़ी किसी भी रिश्ते में मिठास घोलने का एक बेहतरीन जरिया साबित हो सकता है,

मैंगो रबड़ी बनाने की सामग्री

Mango Rabri Recipe | Aam Ki Rabri | Mango Milk Pudding

फुल क्रीम 1 लीटर
चीनी 2 टेबल स्पून
मैंगो प्यूरी 1 कप
इलाइची पाउडर 1/2 टी स्पून
केसर के रेशे 5-6
पिस्ता 6-7 टुकड़ों में कटा हुआ
बादाम 5-6 टुकड़ों में कटा हुआ

मैंगो रबड़ी बनाने की रेसिपी

Mango rabri recipe, how to make mango rabri, aam ki rabri

इसको बनाने के लिए आप सबसे एक बर्तन में दूध डालेंफिर आप इसको आधा और गाढ़ा होने तक पका लें।इसके बाद आप गाढ़े दूध में चीनी डालकर घुलने तक चलाते हुए पकाएं।फिर आप इसमें कटे हुए पिस्ता और बादाम डाल कर मिलाएं।इसके बाद आप इसमें इलायची पाउडर और केसर डालकर मिला लें।

फिर आप गैस बंद करके मिक्चर को थोड़ा ठंडा होने दें।इसके बाद आप इसमें तैयार मैंगो प्यूरी डालें और अच्छे से मिला लें।फिर आप इस तैयार मिक्चर को एक बाउल में निकालकर फ्रिज में थोड़ी देर ठंडा होने के लिए रख दें।अब आपकी स्वादिष्ट और लजीज आम की रबड़ी बनकर तैयार हो चुकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments