12/23/2024

मोगरे के पौधों से होंगी जबरदस्त कमाई,होंगी अच्छी पैदावार,जानें इसे करने की पुरी जानकारी

मोगरे के पौधों से होंगी जबरदस्त कमाई होंगी अच्छी पैदावार

मोगरे के पौधों से होंगी जबरदस्त कमाई होंगी अच्छी पैदावार

मोगरे के पौधों से होंगी जबरदस्त कमाई होंगी अच्छी पैदावार,बहुत से लोगों को घर में पेड़ पौधे लगाना काफी ज्यादा पसंद करते है।ख़ास कर जीन फूलो की बहुत ज्यादा खुशबुआती हो उनको लगाना वह बहुत पसंद करते है।इन्ही में एक है मोगरे का पौधा ऐसे लोग अपने घरों के बगीचे में लगाना काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।

मोगरे के पौधों से होंगी जबरदस्त कमाई होंगी अच्छी पैदावार,जानें इसे करने की पुरी जानकारी

पर इनमें फूल आते न देखकर,या पौधे में कम फूल देखकर मन थोड़ा उदास हो जाता है।अगर आपके घर में लगे मोगरे के पौधे में भी फूल नहीं आ रहे हैं या कम आ रहे हैं तो उदास होने की कोई बार नहीं है,इनकी मदद से आपका घर मोगरे की खुशबू के जैसे ही महकेगा।

मोगरे के पौधे को कैसे गमलो में लगाए

कुछ लोग मोगरे का पौधा लाकर प्लास्टिक के गमले, बाल्टी या टीन के डब्बे में इस प्रकार से वह इन पौधों को लगा देते है।जो की यह पौधे के लिए अच्छा नहीं माना जाता है।इस पौधे को लगाने के लिए मिट्टी या सीमेंट का गमला अच्छा रहता है।या फिर इसको सीधे तौर पर कच्ची जमीन पर भी आप आसानी से लगा सकते है।इससे मोगरे का पौधा अच्छे खिले -खिले रहेंगे और इसने फूल की मात्रा भी काफी ज्यादा रहती है।

कैसे करे इस पौधे की देखभाल

मोगरे के पौधे को लगाने के लिए ज्यादा पोषण देने की आवशयकता नहीं होती है।न इनकी ज्यादा बार बार देखभाल करना होता है।इस पौधे को जब लगाएं तो मिट्टी में गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट,रेत और कोकोपीट को मिलाना जरुरी होता है।साथ ही महीने में एक बार इसमें खाद डालना भी जरुरी होता है।और मिट्टी की गुड़ाई करना होता है।इसके लिए एक लीटर की स्प्रे बॉटल में एक छोटा चम्मच एप्सम सॉल्ट मिला लीजिये।इस पानी से दिन में एक बार पौधे पर इस तरह से स्प्रे कर सकते है।

यह भी पढ़े सुपारी की खेती से किसानों को होंगा जबरदस्त फायदा,जानें इसे करने का तरीका

पौधों की कटिंग कैसे करे

मोगरे के पौधों से होंगी जबरदस्त कमाई होंगी अच्छी पैदावार,जानें इसे करने की पुरी जानकारी

महीने में कम से कम एक बार पौधे की कठिन करना आवशयक होता है।पौधे में मौजूद पीले और सूखे पत्तों के साथ सूखी टहनियों को प्लांट कटर या कैंची की सहायता से आप निकल सकते है।साथ ही अगर फूल खिलने के बाद सूखकर गिर चुके हों तो उसकी बची हुई कलियों को भी काट दीजिये। इस तरह से आप इसकी कटिंग कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *