12/23/2024

Motorola X50 Ultra का धांसू स्मार्टफोन,जबरदस्त कैमरा के साथ,देखे शानदार स्पेसिफिकेशन्स,देखें कीमत

Motorola X50 Ultra का धांसू स्मार्टफोन,जबरदस्त कैमरा के साथ,

Motorola X50 Ultra का धांसू स्मार्टफोन,जबरदस्त कैमरा के साथ,

Motorola X50 Ultra का धांसू स्मार्टफोन,जबरदस्त कैमरा के साथ देखे शानदार स्पेसिफिकेशन्स,देखें कीमत फास्ट चार्जिंग और धाकड़ कैमरा क्वालिटी से मार्केट में धूम मचा देंगा ये न्यू Motorola X50 Ultra स्मार्टफोन, देखे शानदार स्पेसिफिकेशन्स और धाकड़ कैमरा क्वालिटी। मोटोरोला फैंस के लिए खुशखबरी कंपनी ने अपने नए फोन Moto X50 Ultra का एक नया कलर वेरिएंट लॉन्च किया है इस फोन का नाम Motorola X50 Ultra Soft Peach Limited Edition है.यह फोन कंपनी ने सिर्फ 16GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में ही लॉन्च किया है.नए कलर वेरिएंट में इस फोन का लुक काफी आकर्षक लग रहा है. कंपनी का यह फोन 50 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस है.साथ ही फोन में दी गई बैटरी 125 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. गौर करने वाली बात ये है कि फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Motorola X50 Ultra का धांसू स्मार्टफोन,जबरदस्त कैमरा के साथ देखे शानदार स्पेसिफिकेशन्स,देखें कीमत

Motorola X50 ultra Review | Motorola X50 ultra Features Full Details in  Hindi | Tech News Hindi Newstrack | Motorola X50 Ultra Review: मोटरोला के  इस दमदार फोन ने मारी एंट्री,जानें Review |

New Motorola X50 Ultra के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 2712×1220 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच का LTPS AMOLED डिस्प्ले दे रही है.ये डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.फोन 16GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज से लैस है.प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दे रही है.फोटोग्राफी के लिए फोन के पिछले हिस्से में LED फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं.

यह भी पढ़े पापा की परियों को बहुत ही पसंद आ रहा है Vivo का धांसू स्मार्टफोन,जबरदस्त फीचर्स के साथ,देखें कीमत

New Motorola X50 Ultra की धाकड़ कैमरा क्वालिटी और पॉवरफुल बैटरी

इनमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल का JN1 अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और 100x जूम के साथ 64 मेगापिक्सल का 3x periscope टेलीफोटो लेंस शामिल है. शानदार फोटोग्राफी अनुभव के लिए कंपनी इस फोन में AI Adaptive Anti-Shake इमेज स्टेबलाइजेशन टेक्नोलॉजी दे रही है. सेल्फी की बात करें तो कंपनी फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है.

यह मोटोरोला फोन 4500mAh की बैटरी से लैस है.ये बैटरी 125 वॉट फास्ट चार्जिंग और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस फोन में USB 3.1 और Wi-Fi 7 जैसे ऑप्शंस दे रही है.फोन की खास बात ये है कि यह IP68 रेटिंग के साथ आता है,जो इसे डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बनाता है.

New Motorola X50 Ultra की देखें कीमत

Motorola X50 Ultra का धांसू स्मार्टफोन,जबरदस्त कैमरा के साथ देखे शानदार स्पेसिफिकेशन्स,देखें कीमत

Moto X50 Ultra Teaser Hints at Design, F1 Inspiration; Tipped to Launch  Globally as Motorola Edge 50 Pro | Technology News

कंपनी ने अभी सिर्फ चीन में इस फोन का नया कलर वेरिएंट लॉन्च किया है.उम्मीद है कि जल्द ही यह ग्लोबल मार्केट में भी एंट्री करेगा. चीन में इसकी कीमत 4699 युआन (लगभग 54 हजार रुपये) है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *