12/22/2024

MP Latest News: सिवनी जिले में बाघ का आतंक सम्भले नहीं सम्भल रहा,बाइक सवार यूवक हुआ इस खौफनाक बाघ का शिकार

MP Latest News:

MP Latest News: सिवनी जिले में बाघ का आतंक सम्भले नहीं सम्भल रहा,बाइक सवार यूवक हुआ इस खौफनाक बाघ का शिकार, बाघ का शिकार हुए युवक की हुई मौत जिसके कारण गोपालगंज गांव में सनसनी फैली हुई है इस बाघ ने पुरे सिवनी शहर से लेकर पुर जिले के गावो में मचा रखी है दहशत, पुलिस की जांच भी है जारी और पशु विभाग से भी कोशिस है जारी देखते है कब तक पकड़ा जाता है बाघ!

सिवनी जिले में बाघ का आतंक सम्भले नहीं सम्भल रहा ( Tiger terror in Seoni district is not being controlled)

MP Latest News: सिवनी जिले में बाघ का आतंक सम्भले नहीं सम्भल रहा,बाइक सवार यूवक हुआ इस खौफनाक बाघ का शिकार

ग्रामीणों को बना रहा बाघ अपना शिकार ( The tiger is making the villagers its prey)

जानकारी के मुताबिक, सिवनी वन परीक्षेत्र और खबासा पेंच बफर जोन में इन दिनों टाइगर के आतंक का शिकार ग्रामीण हो रहे हैं। बीती रात सिवनी शहर से महज 15 किलोमीटर दूर गोपालगंज गांव से 1 युवक वीर सिंह सनोडिया अपने गांव सिल्लोड के लिए रवाना हुआ, रास्ते में चिखली और सारा ढोल गांव के बीच घात लगाए आदमखोर बाघ ने बाइक सवार युवक पर हमला कर दिया, बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आदमखोर बाघ युवक को खा पाता इसके पहले राहगीरों ने हारने बजाकर बाघ को जंगल की ओर खदेड़ दिया।

Read Also: राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार के फैसला से पूरे देश में लागू हुआ ये नया नियम

बाइक सवार यूवक हुआ इस खौफनाक बाघ का शिकार ( Bike riding youth became victim of this fearsome tiger)

जाने कैसे जंगली जानवर आ रहे बाहर ( know how wild animals are coming out)

युवक के शव को लेकर बहुत बड़ा हंगामा खड़ा कर बोले ग्रामीण अब एक एक से सभी की मकोट होगी निश्चित सिवनी जिले में बाघ के हमले से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बता दें कि पुलिस पेंच टाइगर रिजर्व के बफर जोन के आसपास लगातार रिसोर्ट के निर्माण हो रहे हैं जिसके चलते बफर जोन से जंगली जानवर बाहर आ रहे हैं जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों के आसपास बाघ का मूवमेंट देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *