October 6, 2024

Mp News: कड़कड़ाती ठण्ड में इस मासूम को अलाव सेकना पड़ा महगा गवा बैठी जान,देखे मामले की पूरी खबर

Mp News: कड़कड़ाती ठण्ड में इस मासूम को अलाव सेकना पड़ा महगा गवा बैठी जान,देखे मामले की पूरी खबर,मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठण्ड में हुआ ये हादसा 6 साल की मासूम की जान आग की लपटे लपेट कर ले गयी,जाने पुरे मामले की जड़,आखिर ऐसे कैसे बच्ची अलाव में जाकर गिरी ऐसा क्या हुआ था,आइये जानते है!

कड़कड़ाती ठण्ड में इस मासूम को अलाव सेकना पड़ा महगा गवा बैठी जान

Mp News: कड़कड़ाती ठण्ड में इस मासूम को अलाव सेकना पड़ा महगा गवा बैठी जान,देखे मामले की पूरी खबर

6 साल की बच्ची अलाव में गिरकर झुलस गई. बुरी तरह झुलसी बच्ची को जबलपुर नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. काफी मशक्कत के बावजूद डॉक्टर बच्ची की जिंदगी बचाने में नाकाम रहे.

Read Also: Weather Update:मध्यप्रदेश के इन जिलों में अगले 2 दिनों तक पड़ेगी भयंकर ठंड, जाने क्या करते हैं मौसम वैज्ञानिक

आग की लपटों में सुलझकर रह गयी मासूम

Mp News अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि 3 जनवरी को तेंदूखेड़ा तहसील जिला दमोह निवासी दुर्गा आदिवासी ठंड से बचाव के लिए परिवार वालों समेत घर पर अलाव ताप रही थी. इसी बीच धोखे से बच्ची जलते अलाव में अचानक गिर पड़ी. परिवार वालों ने तुरंत अलाव से बच्ची को बाहर निकाला लेकिन तब तक आग से बुरी तरह झुलस चुकी थी. झुलसी बच्ची को पहले तेंदूखेड़ा स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इलाज चलते चलते तोड़ दिया दम
Mp News दुर्गा की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल लाए. शिशु शल्य चिकित्सा वार्ड में बच्ची का इलाज जारी था. अफसोस की काफी प्रयास के बावजूद डॉक्टर बच्ची को बचा नहीं सके. मंगलवार को दुर्गा ने दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है. जबलपुर में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस इन पलमोनरी मेडिसिन के डायरेक्टर डॉ जितेंद्र भार्गव की सलाह है कि परिजन छोटे बच्चों को सीधे आग के एक्स्पोजर से दूर रखें. छोटे बच्चों की स्किन बेहद नाजुक होती है. आग से स्किन को नुकसान पहुंच सकता है. बेहतर है कि बच्चों को अच्छी तरह से गर्म कपड़े पहना कर घर के अंदर ही रखा जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *