12/22/2024

Mp News: किस्मत का अजब-गजब खेल महिला ने दिया पेट से जुडी जुड़वाँ बच्चियों को जन्म,तस्वीरें देखते ही होगा दुःख

Mp News:

Mp News: किस्मत का अजब-गजब खेल महिला ने दिया पेट से जुडी जुड़वाँ बच्चियों को जन्म,तस्वीरें देखते ही होगा दुःख, मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में हुआ ऐसा हादसा महिला ने दिया पेट से जुडी बच्चियों को जन्म,जाने किस कमी के कारण होते है ऐसे बच्चो का जन्म,जानने के लिए पढ़े पूरी न्यूज़ !

Mp News: किस्मत का अजब-गजब खेल महिला ने दिया पेट से जुडी जुड़वाँ बच्चियों को जन्म,तस्वीरें देखते ही होगा दुःख

सिलावद के पास रेहगुन गांव निवासी अनिता को प्रसूति पीड़ा होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेणीमाता ले जाया गया। जहां से उसे महिला एवं प्रसुति जिला चिकित्सालय बड़वानी में भर्ती करवाया गया। देर रात ऑपरेशन के बाद महिला ने आपस में जुड़ी हुईं बच्चियों को जन्म दिया। जन्म के समय बच्चियों का वजन 3.600 ग्राम था।किस्मत का अजब-गजब खेल महिला ने दिया पेट से जुडी जुड़वाँ बच्चियों को जन्म!

Read Also: Weather Update:मध्यप्रदेश के इन जिलों में अगले 2 दिनों तक पड़ेगी भयंकर ठंड, जाने क्या करते हैं मौसम वैज्ञानिक

बच्चियों की माँ सवस्थ थी लेकिन अब बच्चियों को हालत है गंभीर

जन्म के बाद से बच्चियों पर लगातार नजर रखी गई। बच्चियों की मां पूरी तरह से स्वस्थ है। बच्चियों के जन्म के बाद उन्हें स्टेबल कर आईसीयू में एडमिट किया गया। बच्चियों को सांस लेने मे कुछ दिक्कत आ रही थी। उन्हें बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया।जुड़वा बच्‍चों को पहचान पाना आसान नहीं होता. क्‍योंकि अध‍िकतर बार उनकी शक्‍ल और अक्‍ल लगभग एक जैसी होती है. ऐसे में एक मह‍िला को विचार आया कि क्‍यों न इन्‍हें टैटू बनवा दिया जाए जिससे पहचानना आसान हो जाए . मह‍िला का यह विचार जान लोग सोशल मीडिया पर भड़क उठे और उसे तरह तरह के ताने देने लगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *