12/12/2024

MP Weather Update news:भोपाल सहित कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी,बारिश की जताई संभावना

MP Weather Update news:भोपाल सहित कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी,बारिश की जताई संभावना

MP Weather Update news:भोपाल सहित कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी,बारिश की जताई संभावना

MP Weather Update news:भोपाल सहित कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी,बारिश की जताई संभावना राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अन्य 14 जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।विभाग ने चेतवानी जारी की है कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर का दबाव काम कर रहा है।

MP Weather Update news:भोपाल सहित कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी,बारिश की जताई संभावना

Alert issued in the Meteorological Department, there will be hailstorm with  heavy rain in these 10 districts in the next 24 hours मौसम विभाग में जारी  किया अलर्ट, अगले 24 घंटो में

मध्यप्रदेश में मानसून की गति फिर धीमी पड़ गई है। कहीं-कहीं बारिश की हो रही है।मौसम विभाग का पूर्वानुमान बता रहा है कि अगले 24 घंटों में कई जिलों में अतिभारी बारिश हो सकती है। ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार दोपहर में भोपाल और खंडवा में रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है। जबलपुर में भी शाम 4 बजे तेज बारिश शुरू हो गई। बुरहानपुर और पन्ना में भी पानी गिर रहा है।

यह भी पढ़े नाशपाती की खेती किसानो को धनवान बना देंगी कम खर्चे में होगा लाखो का मुनाफा,जानें पुरी जानकारी

इन जिलो में होंगी बारिश

MP Weather Update news:भोपाल सहित कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी,बारिश की जताई संभावना

Heavy rain continues in Madhya Pradesh Orange alert in 26 districts -  Madhya Pradesh Weather News: मध्य प्रदेश में भारी बारिश दौर जारी, 26 जिलों  में ऑरेंज अलर्ट; जानें कब मिलेगी राहत,

राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अन्य 14 जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।विभाग ने चेतवानी जारी की है कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर का दबाव काम कर रहा है जिसके चलते शुक्रवार को इन जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी वर्षा और वज्रपात हो सकता है।साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से 21 से 24 सितंबर तक पूरे प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश होगी।

जहां बारिश की संभावना बन रही है,उन जिलों मे विदिशा,सीहोर,रायसेन,नर्मदापुरम,बैतूल,हरदा,श्योपुर,इंदौर,देवास,आगर,शाजापुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और सागर शामिल हैं। इसके साथ ही कटनी,जबलपुर, सिवनी, बालाघाट,पन्ना, दमोह,छतरपुर,टीकमगढ़, निवाड़ी, राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर और गुना जिले में यलो अलर्ट रहेगा। यहां पर कहीं-कहीं मध्यम में भारी वर्षा और गरज चमक से साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। प्रदेश के विंध्य क्षेत्र रीवा, सिंगरौली, सीधी, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया,डिंडोरी में गरज चमक के साथ वज्रपात हो सकता है।इधर शिवपुरी ग्वालियर दतिया भिंड मुरैना में तेज बारिश का अनुमान है।

तवा बांध के गेट बंद

MP Weather Update news:भोपाल सहित कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी,बारिश की जताई संभावना

MP Weather: मध्य प्रदेश के इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट,  डैम में दरार के बाद कई गांवों को करवाया गया खाली - MP Rainfall Alert Madhya  Pradesh

नर्मदापुरम में इस सीजन तवा बांध के गेट दूसरी बार खोलना पड़े हैं।बांध का जलस्तर अपने अधिकतम लेवल 1166 फीट को पार कर गया।यानी 17 दिन पहले यह लबालब हो गया।बुधवार शाम 7 बजे बांध के 5 गेट चार-चार फीट की ऊंचाई पर खोले गए।6 घंटे बाद रात 1 बजे पांचों गेट को 3-3 फीट खोलकर 26785 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। गुरुवार सुबह 9 बजे सभी गेट बंद कर दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *