MP Weather Update news:मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक इन जिलों में हो रहीं बारिश,अलर्ट जारी
MP Weather Update news:मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक इन जिलों में हो रहीं बारिश,अलर्ट जारी मध्य प्रदेश के जबलपुर, इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम और ग्वालियर संभाग के 29 जिलें में तेज बारिश के आसार हैं.इसके अलावा पूरे प्रदेश में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग का कहना है कि डाल्टनगंज,आसनसोल,बीकानेर, सीधी, ग्वालियर, जयपुर से लेकर बंगाल की खाड़ी तक ट्रफ लाइन बनती दिखाई दे रही है. इसके अलावा एक ट्रफ लाइन केरल से गुजरात के बीच भी बनी हुई है.वहीं उत्तर प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से, राजस्थान के उत्तर-पूर्वी हिस्से में चक्रवात बने हुए हैं. पाकिस्तान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से हालात बने हुए हैं. विभाग का कहना है कि कई जगहों पर अलग-अलद मौसमी प्रणालियां एक्टिव हैं. इस वजह से प्रदेश में बादल छाए हुए हैं और बारिश हो रही है.
MP Weather Update news:मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक इन जिलों में हो रहीं बारिश,अलर्ट जारी
इन जिलों में झमाझम बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में फिलहाल कोई मौसमी प्रणाली एक्टिव नहीं है.इसलिए आफत की बारिश नहीं होगी. प्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी,गुना,दतिया,अशोकनगर,भोपाल, रायसेन, राजगढ़,सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, जबलपुर,कटनी,नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी,अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा और खरगोन में तेज बारिश के आसार हैं.7 जुलाई को भी धार में 0.4 मिमी, सिवनी में 62 मिमी, बैतूल में 0.4 मिमी, सतना में 42 मिमी, छिंदवाड़ा में 0.6 मिमी, खजुराहो में 34 मिमी, रीवा में 0.6 मिमी, ग्वालियर में 20 मिमी, मंडला में 2 मिमी, खरगोन में 15 मीमी, मलाजखंड में 3 मिमी और जबलपुर में 7 मिमी बारिश हुई.
इन जिलों में तापमान गिरा
पचमढ़ी में तापमान 20.8 डिग्री, नरसिंहपुर में 22.0 डिग्री, धार में 22.1 डिग्री, छतरपुर जिले के नौगांव में 22.3 डिग्री और बालाघाट के मलाजखंड में तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.दूसरी ओर,छतरपुर के जटाशंकर धाम में मूसलाधार बारिश होने से पूरा शिवालय सहित पूरा परिसर जल मग्न हो गया. यहां चारों तरफ तेजी से पानी बह रहा है. बारिश होने से जटाशंकर धाम के झरने आकर्षण का केंद्र बन गए हैं. इस जगह को बुंदेलखंड का केदारनाथ कहा जाता है. यह जगह चारों ओर से पहाड़ों से घिरी हुई है.