12/05/2024

mung daal halwa recipe:आप भी मीठा खाना पसंद करते हैं तो जरूर ट्राई करें ये टेस्टी मुंग दाल हलवा,जानें आसान रेसिपी

आप भी मीठा खाना पसंद करते हैं तो जरूर ट्राई करें ये टेस्टी मुंग दाल हलवा

आप भी मीठा खाना पसंद करते हैं तो जरूर ट्राई करें ये टेस्टी मुंग दाल हलवा

mung daal halwa recipe:आप भी मीठा खाना पसंद करते हैं तो जरूर ट्राई करें ये टेस्टी मुंग दाल हलवा,जानें आसान रेसिपी आपकी जानकारी के लिए बता दे की मूंगदाल का हलवा एक लोकप्रिय उत्तर भारतीय डिश इसे सर्दी के समय में बनाया जाता है। तो चलिए आज मूंग दाल का हलवा के बारे में बताते है।

mung daal halwa recipe:आप भी मीठा खाना पसंद करते हैं तो जरूर ट्राई करें ये टेस्टी मुंग दाल हलवा,जानें आसान रेसिपी

7 प्रो टिप्स जो आपको मूंग दाल का हलवा बनाने में मदद करेंगे - NDTV फ़ूड

मूंग दाल के हलवे की जरुरी सामग्री

मूंग दाल – 1 कप
घी – 9 बड़े चम्मच
पानी – 1/2 कप
बादाम – 2 बड़े चम्मच कटे
चीनी – 1/2 कप
हरी इलायची – 5
पिस्ता – 2 बड़े चम्मच
काजू – 2 बड़े चम्मच कटे हुए

यह भी पढ़े कम लागत में किसान भाई हो जाएंगे मालामाल अमरुद की खेती से,होंगी धांसू कमाई जानें पुरी जानकारी

मुंग दाल हलवा बनाने की आसान विधि

mung daal halwa recipe:आप भी मीठा खाना पसंद करते हैं तो जरूर ट्राई करें ये टेस्टी मुंग दाल हलवा,जानें आसान रेसिपी

शादियों जैसा परफेक्ट मूंग दाल का हलवा बनाएं घर पर, नोट करें Recipe - halwai  style moong dal halwa recipe at home-mobile

इसे बनाने के लिए एक बड़ी सी कटोरी में मूंग दाल को डाल दे।और प्लेट में साफ कर ले फिर उसे रात भर पतीले में पानी डालकर भिगो कर रखे दे।सुबह आप पानी में देखेंगे की दाल से छिलका अलग हो गया है। बाकि दाल जिससे छिलका अलग नहीं हुआ है।आप लगभग 7 से 15 मिनट तक दाल को अच्छे से रगड़ ले और पानी से 3 से 4 बार निकलकर छलनी से छान ले।अब ग्राइंडिंग जार लेकर मूंग दाल को मोटा पीस ले। अगर आवशकता हो तो हल्का सा पानी दाल को पीसने के लिए इस्तेमाल करे।

फिर इसे मध्यम आंच पर एक कढ़ाई रखें और उसमें घी डालकर गर्म कर ले।घी के अच्छी तरह से गर्म होने दे।फिर इसमें दाल का पिसा हुआ पेस्ट डाल दे।थोड़ा ध्यान से, मूंग दाल को लगातार चलते रहे ताकि कढ़ाई से न चिपके।लगभग २ मिनट तक पकने दे।इसके बाद इसमें चीनी या भूरा डाले दोबारा करछी से मूंग दाल को चलते रहे।खुशबू के लिए पीसी हुई इलायची डाले और कद्दूकस किया हुआ बादाम, पिस्ता और काजू डाल दे ।फिर जब हलवा कढ़ाई से चिपकना बंद कर दे और रंग हलक सा सुनहरा ब्राउन हो जाये, गाढा लगाने लगे तो,गैस को बंद कर दे।इस तरह मूंग दाल का हलवा तैयार है। ड्राई फ्रूट से गार्निशिंग करके सर्वे करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *