November 22, 2024

मूंगफली की खेती से किसान हो सकते है मालामाल,होंगी बंपर पैदावार जानें इसे करने का तरीका

मूंगफली की खेती से किसान हो सकते है मालामाल

मूंगफली की खेती से किसान हो सकते है मालामाल

मूंगफली की खेती से किसान भाई हो सकते है मालामाल,कम समय में होगा बेहतर उत्पादन,आज कल खेती किसानी में काफी ज्यादा मेहनत करने के बाद में भी किसान भाई को मुनाफा नहीं होता है पर अब हम ऐसी फसल के बारे में बता रहे है जिससे किसान भाई अच्छा ख़ासा मुनाफा कमा सकते है।

मूंगफली की खेती से किसान कमा सकते है बम्फर मुनाफा

Peanut Crop | फलीदार और दानेदार फसल है, मूंगफली | sachkahoon.com |

भारत में किसान भाई को परम्परागत फसलों के अलावा अधिक मुनाफा देने वाली फसलों पर भी ध्यान देना चाहिए सर्दियों के मौसम में मूंगफली की खेती किसानों को अच्छा मुनाफा देती है,दरअसल,सर्दियों में मूंगफली की मांग बढ़ जाती है,इस की फसल उगा कर किसान कमा सकता है भारी मुनाफा।

मूंगफली की खेती से किसान हो सकते है मालामाल,होंगी बंपर पैदावार जानें इसे करने का तरीका

यह भी पढ़े किसानो के लिए लाभ का जरिया बनी हल्दी की खेती,कम लागत में होगा तगड़ा उत्पादन,जानें इसे करने का तरीका

मूंगफली खाने से होते है कई लाभ

हम आपको बता दे की मूंगफली खाने से कई लाभ होते है इसमें मैग्नीशियम,फोलेट और विटामिन ई जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं मूंगफली भी प्रोटीन का अच्छा स्रोत है। इसका सेवन करने से शरीर में एनर्जी भी बनी रहती है।शारीरिक विकास के लिए रोजाना सीमित मात्रा में मूंगफली का सेवन किया जा सकता है।

मूंगफली के दाने और तेल की मार्केट में होती है काफी मांग

हम आपको बता दे की मूंगफली के दाने और उनसे निकलने वाले तेल दोनों की बाजार में काफी मांग है।वैसे तो इसकी खेती पूरे देश में की जाती है,लेकिन मूंगफली की खेती मुख्यत: गुजरात,आन्ध्र प्रदेश,तमिलनाडू और कर्नाटक राज्यों में सबसे अधिक उगाई जाती है।

मूंगफली की खेती से किसान हो सकते है मालामाल,होंगी बंपर पैदावार जानें इसे करने का तरीका

मूंगफली की बुआई का सही समय

यूपी में मूंगफली की खेती करने वाले किसानों को मुफ्त मिलेगा बीज

हम आपको बता दे की मूंगफली की बुआई बारिश से पहले कर लेनी चाहिए ताकि पूरी फसल को बारिश के प्रभाव से बचाया जा सके।अगर सही समय पर बुआई नहीं की गई तो बारिश से फसल की पूरी पैदावार पर बुरा असर पड़ सकता है। यदि बीज ठीक से अंकुरित होने से पहले ही बारिश की चपेट में आ जाते हैं तो फलियों के सूखने की समस्या हो जाती है, इससे उत्पादन प्रभावित होगा।

मूंगफली के बीज को बुआई से पहले करे उपचारित

हम आपको बता दे की बुआई से पहले मूंगफली के बीज को पहले उपचारित कर लें।इससे बीजों को रोगों से बचाया जा सकता है, फिर बुआई के बाद सिंचाई करें, इसके लिए बुआई के 15 से 20 दिन बाद स्प्रिंकलर के माध्यम से पानी देना चाहिए।हर 15 दिन में फसलों पर जैविक कीटनाशकों का छिड़काव करते रहें।यह फसलों को कीड़ों से सुरक्षा प्रदान करता है।

यह भी पढ़े किसानो को लखपति बना देगी गेंहू की ये किस्मे,होंगी जबरदस्त कमाई जबरदस्त पैदावार,जानें इसे करने का तरीका

रबी की फसल के बाद में मूंगफली की बुआई कर अच्छा मुनाफा कमा सकता है किसान

मूंगफली की उन्नत खेती — Vikaspedia

हम आपको बता दे की रबी फसल की कटाई का काम समाप्त होने के बाद साथी किसान जायद की फसल में मूंगफली की बुआई करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, दरअसल, मूंगफली की बुआई पूरे साल (रबी, खरीफ और जायद) की जा सकती है। गर्मियों में मुंगफली की फसल की बुआई 5 मार्च से 30 मार्च तक करनी चाहिए। देर से बुआई करने और वर्षा शुरू होने की स्थिति में खुदाई के बाद फलियाँ सूखने की समस्या आती है। बुआई से पहले बीज का उपचार करना बहुत जरूरी है। इससे फसल में कीट एवं रोग कम लगते हैं। मूंगफली के बीज को बोने से पहले थीरम 2 ग्राम + कार्बेन्डाजिम 1 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज से उपचारित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *