September 8, 2024

मुर्गी पालन: ऑस्ट्रेलियन मुर्गी की नस्ल बिकती है बड़ी महंगी आपको बना देंगी लखपति

मुर्गी पालन: ऑस्ट्रेलियन मुर्गी की नस्ल बिकती है बड़ी महंगी आपको बना देंगी लखपति ,आपको पता होगा आज के टाइम में मुर्गी का धंदा बहुत ट्रेंडिंग में चल रहा है लोग इस बिज़नेस को शुरू कर लाखो रूपये कमा रहे है इसमें काफी बचत भी है इस बिज़नेस

बिहार के सीवान में आजकल बहुत से लोग मुर्गी पालन कर रहे हैं. इस व्यवसाय से जुड़कर अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं. हलांकि उनको हमेशा इस बात का टेंशन रहता है कि वे कौन से नस्ल की मुर्गियों को पाले ताकि अधिक से अधिक मुनाफा हो सके.

मुर्गी पालन: ऑस्ट्रेलियन मुर्गी की नस्ल बिकती है बड़ी महंगी आपको बना देंगी लखपति

मुर्गी पालन: ऑस्ट्रेलियन मुर्गी की नस्ल बिकती है बड़ी महंगी आपको बना देंगी लखपति

बेहतर जानकारी के अभाव में जिले में अधिकांश मुर्गी पालक देशी मुर्गियों व इंडियन क्रॉस ब्रीड से तैयार मुर्गियों को ही पालते हैं. हलाकि उनके लिए आइलैंड रेड मुर्गी एक अच्छा विकल्प है. यह मुर्गी ऑस्ट्रेलियन नस्ल की है.

आइलैंड रेड मुर्गी एक अच्छा विकल्प

मुर्गी पालकों को खर्च, कमाई और अच्छी नस्लों की जानकारी न होने के चलते मुर्गी पालन पर उम्मीद के मुताबिक मुनाफा हासिल नहीं हो पाता है. ऐसे किसानों के लिए ऑस्ट्रेलियन नस्ल रोड आइलैंड रेड मुर्गी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इस मुर्गी पालन में मुर्गी पालकों को ज्यादा खर्च करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है. वहीं इन मुर्गियों की मृत्युदर भी बहुत कम है.

290 से 300 अंडे प्रति वर्ष देती है ऑस्ट्रेलियन नस्ल की मुर्गियां

आइलैंड रेड मुर्गी ऑस्ट्रेलियन नस्ल की है. इस नस्ल की मुर्गियों में अंडा उत्पादन करने की क्षमता अधिक है. ये मुर्गियां 290 से 300 अंडे प्रति वर्ष देती है. इसके अलावा इस नस्ल की मुर्गी के चूजे बहुत ही जल्दी अंडा देने के लिए विकसित हो जाते हैं. इन मुर्गियों की इम्यूनिटी काफी अच्छी होती है.अच्छी इम्यूनिटी के चलते इनमें बीमारियां कम लगती है.

इसके चलते इस नस्ल की मुर्गियों में मौत की संभावनाएं कम होती है. इस नस्ल की मुर्गियों के पालन के लिए ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं पड़ती है. आप इन्हें घर के पीछे भी सरलता से पाल सकते हैं.

यह भी पढ़िए: Onion Price: निर्यात पर बैन लगने से मुँह के बल गिरी प्याज की कीमतें, जानिए ताजा भाव

10 से 12 रुपए पीस में बिकता है अंडा

भारतीय बाजार में रोड आइलैंड रेड मुर्गी का एक अंडा तकरीबन 10 से 12 रुपए तक बिकता है. वहीं अन्य नस्ल की मुर्गी के अंडे की कीमत सीवान के बाजारो में 5 से 7 रुपए तक है. इस नस्ल के मुर्गे का मांस भी बाजार में अच्छी कीमत पर बिकता है. पोल्ट्री व्यवसाय में इस नस्ल को जोड़कर आप अंडे और मांस के व्यापार को बूस्ट कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *