12/23/2024

नए साल में पढ़ रही कड़ाके की ठंड हुआ अलर्ट जारी,बारिश का भी आसार देखने को मिला

नए साल में पढ़ रही कड़ाके की ठंड हुआ अलर्ट जारी

नए साल में पढ़ रही कड़ाके की ठंड हुआ अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश में नए साल की शुरूआत मौसम के बदले मिजाज से हुई.कई संभागों में जहां कोहरा छाया रहा,वहीं भोपाल-इंदौर में बादलों की दस्तक बनी रही.मौसम विभाग के अनुसार 2 से 4 जनवरी को प्रदेश के पूर्वी हिस्से जबलपुर, सागर,रीवा संभाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है.

कड़ाके की ठंड का हुआ अलर्ट

Delhi NCR Weather Cold wave likely to increase again after two days  temperature is likely to drop by 3 to 5 degrees yellow alert issued for 3  days - Delhi-NCR Weather :

ग्वालियर, रीवा और सागर संभाग में दिन के तापमान में गिरावट बनी हुई है,जबकि छतरपुर,ग्वालियर और राजगढ़ में कोल्ड डे वाला दिन रहेगा.मौसम विभाग ने जनवरी के पहले सप्ताह में कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है

नए साल में पढ़ रही कड़ाके की ठंड हुआ अलर्ट जारी,बारिश का भी आसार देखने को मिला

यहां मध्यम कोहरा

Delhi Weather Forecast Delhi Rain Updates : उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली  ठंड, दिल्ली में अगले कुछ घंटों में होने वाली है बारिश

गुना, भिंड, दतिया, श्योपुर कलां, पश्चिमी शिवपुरी, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर, शाजापुर,देवास, झाबुआ, उत्तरी धार, उत्तरी इंदौर, बड़वानी, सीहोर, रायसेन, सागर, छतरपुर, पन्ना,दमोह,सतना, रीवा,मऊगंज, नरसिंहपुर और मंडला में हल्के कोहरे के साथ कहीं-कहीं पर मध्यम कोहरा रहा.न्यूनतम दृशयता सुबह के समय भोपाल-एयरपोर्ट पर 10 मीटर, ग्वालियर में 100 मीटर (प्रातः काल), टीकमगढ़ में 50-200 मीटर, दमोह एवं खजुराहो में 200 मीटर,गुना, रतलाम,उज्जैन, शिवपुरी, सागर, रीवा और मंडला में 200-500 मीटर एवं दतिया जिलों में 500 मीटर दर्ज की गई.

यह भी पढ़े कोरोना का कहर फिर देखने को मिल रहा,देश में जानलेवा बना कोरोना वायरस,

मुख्य स्थानों का तापमान

मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान ग्वालियर में 10 डिग्री सेल्सियस, छतरपुर के खजुराहो में 10, शहडोल के कल्याणपुर में 10.1, रीवा में 10.4, दतिया में 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ,जबकि 5 सबसे कम अधिकतम तापमान वाले शहरों में ग्वालियर 13.4, दतिया 13.7,शिवपुरी के पिपरसमा 14.02,टीकमगढ़ 15, निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में 14.02 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ.भोपाल जिले में न्यूनतम तापमान 13.3, जबकि अधिकतम 25.7,ग्वालियर में 10 डिग्री न्यूनतम, 13.4 अधिकतम, इंदौर में 15.3 न्यूनतम, 26.9 अधिकतम, जबलपुर में 11 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम, 27.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ.

नए साल में पढ़ रही कड़ाके की ठंड हुआ अलर्ट जारी,बारिश का भी आसार देखने को मिला

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

IMD Rainfall Alert 27 December Weather Update UP Bihar Delhi Uttarakhand  Barish Temperature Winter Cold Wave Fog New Year Weather Forecast Weather  today in Hindi Aaj ka mausam mausam ki jankari Temp

मौसम विभाग ने सीहोर, भोपाल, राजगढ़, उज्जैन, रीवा, मंडला, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में और ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में भी घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है. उपरोक्त सभी शहरों में दृश्यता घटकर 50 मीटर से नीचे भी आ सकती है. विभाग ने अपनी दृष्टिकोण में अगले 24 घंटे के दौरान बार कहीं-कहीं बारिश होने का अनुमान जताया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *