September 8, 2024

NCL Recruitment 2023 700 पद पर निकली भर्ती,बिना परीक्षा के होगा सेलेक्शन,बिना शुल्क के होंगा सेलेक्शन

NCL Jobs 2023: नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड ने अप्रेंटिस के पद पर बंपर भर्ती निकाली है.आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. जानिए कब से कर सकते हैं अप्लाई और क्या है लास्ट डेट.

बिना परीक्षा के होंगा सेलेक्शन

Kerala Jobs 30 May 2023: ഇന്നത്തെ തൊഴിൽ വാർത്തകൾ | Indian Express Malayalam

Jobs 2023 इंजीनियरिंग करने वाले कैंडिडेट्स के लिए नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड में अप्रेंटिसशिप करने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां 700 पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. ये भी जान लें कि आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक अभी खुला नहीं है.रजिस्ट्रेशन लिंक खुलेगा 20 जुलाई 2023 के दिन और इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है 3 अगस्त 2023.इस तारीख के पहले फॉर्म भर दें.

वैकेंसी डिटेल

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश रीजन के लिए ग्रेजुएट और टेक्निशियन अप्रेंटिस के 700 पद भरे जाएंगे. इनमें बीसीए से लेकर बीए, बी.फार्मा, बीकॉम, इंजीनियरिंग और डिप्लोमा किए कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़े Gobhi Manchurian Recipe किटी पार्टी के लिए केवल मिनटों में तैयार करें स्पाइसी गोभी मंचूरियन,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

कौन कर सकता है अप्लाई

इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास संबंधित ब्रांच में डिग्री हो. जैसे बीई, बीटेक या संबंधित फील्ड में डिप्लोमा किए कैंडिडेट्स आवेदन के पात्र हैं. ये डिग्री मान्यता प्राप्त संस्थान से ली गई हो ये भी जरूरी है. जहां तक एज लिमिट की बात है तो इन पद के लिए 18 से 26 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.नियमों के अनुसार स्पेशल कैटेगरी को आयु सीमा में छूट मिलेगी.

इस वेबसाइट से भरें फॉर्म

Deutsche Bank सहित कई कंपनियों में वैकेंसी, देखें नौकरियों के बाकी अवसर -  Vaccines in Banks and private companies, know how to apply - Tez AajTak

इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है इन वैकेंसी के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन मेरिट बेस्ड पर होगा यानी कोई परीक्षा नहीं देनी होगी. इसी प्रकार आवेदन करने के लिए किसी प्रकार का शुल्क भी नहीं देना है.

नोट करें जरूरी तारीखें

Telangana Govt Jobs: రాత పరీక్ష లేకుండానే తెలంగాణ ప్రభుత్వ ఉద్యోగం..Salary  ఎంతంటే..?Job opportunities through interviews only for those who have  passed the nursing course in Telangana MK– News18 Telugu

इन पद पर आवेदन 3 अगस्त को खत्म हो जाएंगे और चुने हुए कैंडिडेट्स का डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन 10 अगस्त तक पूरा हो जाएगा. 21 अगस्त तक अप्रेंटिस ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू हो जाएगा. सेलेक्ट होने पर ग्रेजुएट अप्रेंटिस को 9000 रुपये सैलरी और टेक्निशयन अप्रेंटिस को 8000 रुपये सैलरी या स्टाइपेन दिया जएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *