September 10, 2024

नोरा फतेही ने घुमाई कमर फिर डाला खुद पर पानी, स्टेज पर लगी आग,बेहूदा डांस सोशल मिडिया पर हुआ वायरल

नोरा फतेही ने घुमाई कमर फिर डाला खुद पर पानी

नोरा फतेही ने घुमाई कमर फिर डाला खुद पर पानी

नोरा फतेही ने घुमाई कमर फिर डाला खुद पर पानी: रियलिटी शो ‘डांस प्लस प्रो’ में बतौर गेस्ट पहुंची थीं एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही। यहां उन्होंने न सिर्फ कंटेस्टेंट के डांस को जज किया बल्कि स्टेज पर पहुंच कर डांस भी किया। यहां वो ‘नाच मेरी रानी’ गाने पर ट्वर्क करती दिखीं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्वर्क एक डांस फॉर्म है जिसमें नोरा फतेही माहिर हैं।

नोरा फतेही ने घुमाई कमर फिर डाला खुद पर पानी, स्टेज पर लगी आग,बेहूदा डांस सोशल मिडिया पर हुआ वायरल


मगर उनका ये डांस करना उन्हीं पर भारी पड़ गया। दरअसल, नेशनल टीवी पर नोरा फतेही(Nora Fatehi) ने डांस करते हुए कुछ ऐसा किया कि वो लोगों को पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसे वाहियात तो कुछ ने बेहूदा बताया है। यहां देखिए नोरा फतेही का वायरल वीडियो।

नोरा फतेही ने घुमाई कमर फिर डाला खुद पर पानी, स्टेज पर लगी आग,बेहूदा डांस सोशल मिडिया पर हुआ वायरल

यूजर्स ने किया नोरा फतेही को ट्रोल

वहीं डांस के दौरान नोरा अपने ऊपर बोतल से पानी डालने लगती है। वहीं नोरा के डांस मूव्य को देखकर जज भी शॉक्ड हो जाते है और अब उनके ये डांस मूव्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही यूजर्स उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिए है। एक यूजर ने लिखा, नेशनल टीवी पर ये सब टेलीकास्ट हो रहा है। वहीं दूसरे ने लिखा, कि मैं कभी नोरा के ग्रेस और टैलेंट की वजह से उसकी फैन थी, लेकिन उनके हाल की डांस परफॉर्मेंस ने काफी निराश किया। क्या ये सही प्लेटफॉर्म है इस तरह के डांस के लिए..? तीसरे यूजर ने लिखा, कि ये फैमली शो है न की फैंडली.. ये सब क्या हो रहा है?

Read Also: नोरा फतेही के साड़ी लुक्स ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल,देखिए HOT PHOTOS

नोरा फतेही वर्कफ्रंट

नोरा फतेही के वर्कफ्रंट की बात करें, तो अपकमिंग फिल्म क्रेक, मडगांव एक्सप्रेस, डांसिंग डैड और  Matka में नजर आने वाली है। Matka को छोड़कर बाकी फिल्मों की शूटिंग पूरी हो गई है। इसके साथ ही नोरा कई रियलिटी शोज में जजेस भी रह चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *