12/20/2024

Ola का डैशिंग S1 Air या फिर नया TVS Jupiter कौन सा स्कूटर आपके लिए बेस्ट,जानें कंपैरिजन

ola_s1_air_olaelectric_1666428803576 (2)

TVS Jupiter ZX में 5.1 लीटर का फ्यूल टैंक है। वहीं, Ola S1 Air का स्कूटर महज 4.3 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। यह 87 Km की रेंज देता है।

यह भी पढ़े BPSC 69th CCE Exam 2023 आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, लेट फीस के साथ अब 9 अगस्त तक भरें फॉर्म

Ola का डैशिंग S1 Air या फिर नया TVS Jupiter

Ola S1 Pro, TVS iQube और Ather 450 Plus में से कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर है  बेस्ट? - ola s1 pro tvs iqube ather 450 plus which electric scooter should  you buy

Ola S1 Air VS TVS Jupiter ZX: ओला अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में हाई ड्राइविंग रेंज देने के लिए जाना जाता है। वहीं, टीवीएस ने हाल ही में अपना नया धांसू स्कूटर Jupiter ZX पेश किया है। आइए आपको इन दोनों स्कूटर के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

Ola S1 Air

Ola Electric announces to commence deliveries of Ola S1 Air in July: A look  at the top features of S1 Air | Mint

यह स्कूटर महज 4.3 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाता है। सिंगल चार्ज पर यह 87 Km तक की ड्राइविंग रेंज देता है। इसमें 165 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस हैं, जिससे यह संकरी जगहों से आसानी से निकल जाता है। Ola S1 Air में 5 कलर और 34 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज दिया गया है। इसमें ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप और कम्फर्टेबल सिंगल-पीस सीट इसे अन्य ईवी स्कूटर से अलग बनाते हैं

यह दमदार स्कूटर 85 Kmph की टॉप स्पीड देता है

यह स्कूटर शुरुआती कीमत 1.10 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसमें 2700 W की मोटर के साथ टीएफटी स्क्रीन दी गई है। यह दमदार स्कूटर 85 Kmph की टॉप स्पीड देता है। इसका वजन 99 kg है और इसमें तीन वेरिऐंट दिए गए हैं। यह हाई स्पीड स्कूटर है।

यह भी पढ़े Bank Jobs 2023 नैनीताल बैंक में निकली वैकेंसी,ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई,ये रहा डायरेक्ट लिंक

TVS Jupiter ZX

Ola Launches Affordable Ola S1 Air Electric Scooter In India: Check Price,  Features

यह स्कूटर शुरुआती कीमत 73,240 हजार रुपये में मिलता है। इसमें 5.1 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक है, जो लॉन्ग रूट में काफी फायदेमंद है। TVS Jupiter ZX में 12 इंच के अट्रैक्टिव व्हील दिए गए हैं। स्कूटर में 109.7 cc का जानदार इंजन है जो खराब रास्तों में हाई परफॉमेंस देता है। स्कूटर में कॉल और एसएमएस अलर्ट, वॉयस असिस्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *