Old Bangles Recycle 2024: बेकार पड़ी चूड़ियों से दीजिए अपने घर को खास लुक
Old Bangles Recycle 2024: महिलाओं के श्रृंगार में चूड़ियों का अपना खास महत्व होता है। महिलाएं हर अवसर के हिसाब से अलग अलग रंग, डिज़ाइन की चूड़ियां पसंद करती है। कई बार महिलाओं के पास चूड़ियों की संख्या ज्यादा हो जाती है या ख़राब हो जाती है उसे फेकना पड़ता है, ऐसे में आप इनको फेंकने की बजाय रिसाइकल कर सकती हैं।
Old Bangles Recycle 2024: बेकार पड़ी चूड़ियों से दीजिए अपने घर को खास लुक
क्राफ्ट बनाएं
अपने पुरानी चूड़ियों की मदद से अलग अलग तरह के क्राफ्ट आइटम्स बना सकते है, ये क्राफ्ट आपके घर, आपके रूम को एक अलग ही लुक देगा।
उम्मीद है कि ये आइडियाज आपको अपनी बेकार पड़ी चूड़ियों को रिसाइकल करने में मदद करेंगे।
विंड चाइम्स
बाहर से महंगे विंड चाइम्स देखने में काफी ज्यादा सुंदर लगते हैं। आप घर में बेकार पड़े चूड़ियों की मदद से अलग अलग तरह के विंड चाइम्स बना सकते है।
पर्दों के लिए टाई बैक्स
अपने घर के पर्दों को सजाने के लिए हमें टाई बैक्स या पुलबैक्स से बांधना पड़ता है, लेकिन आप चाहे तो चूड़ियों से पुलबैक बना सकते हैं।