OnePlus का शानदार स्मार्टफोन,मार्केट में जल्द करेंगा एंट्री धांसू फीचर्स के साथ देखें कीमत
OnePlus का शानदार स्मार्टफोन,मार्केट में जल्द करेंगा एंट्री धांसू फीचर्स के साथ भारत में 23 जनवरी को OnePlus 12 के साथ OnePlus 12R को भी लॉन्च किया जाएगा.अपकमिंग स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट जैसे पावरफुल फीचर्स दिए जा सकते हैं.OnePlus 12 की तुलना में OnePlus 12R की कीमत सस्ती रहेगी.
OnePlus 12 सीरीज लॉन्च डिटेल
OnePlus की तरफ से 10वीं एनिवर्सरी इस माह सेलिब्रेट की जा रही है. ब्रांड ने कंफर्म कर दिया है कि OnePlus 12 और OnePlus 12R का भारत में 23 जनवरी 2024 को ग्लोबल डेब्यू होगा. यह इवेंट रात 7:30 बजे शुरू होगा.
इस लाइव इवेंट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा.OnePlus ने कंफर्म किया कि OnePlus R सीरीज पहली बार भारत में चीन के बाद बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. ऐसा माना जा रहा है कि इस डिवाइस को Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है. ऐसे में फोन में फोन में फास्ट स्पीड के साथ ब्राइट डिस्प्ले और मेटल फ्रेम दिया जाएगा.
OnePlus का शानदार स्मार्टफोन,मार्केट में जल्द करेंगा एंट्री धांसू फीचर्स के साथ देखें कीमत
क्या होगा इस फोन में खास
वनप्लस ने कन्फर्म कर दिया है कि OnePlus 12R में चौथी जनरेशन का LTPO ProXDR डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. हालांकि, कंपनी ने स्क्रीन साइज को कन्फर्म नहीं किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो OnePlus 12R में 6.78-inch का पैनल मिल सकता है. LTPO स्क्रीन का मतलब है कि आपको ऑटो एडजस्ट रिफ्रेश रेट मिलेगा, जिससे बैटरी लाइफ बचेगी. कंपनी ने ये भी कन्फर्म किया है कि हैंडसेट 5500mAh की बैटरी के साथ आएगा. इसके अलावा दूसरी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं.