12/23/2024

OPPO F25 Pro: iphone की छुट्टी करने धाकड़ एंट्री के साथ धमाल मचाने आ गया है OPPO F25 Pro

CANVA-2024-03-10T140516.162-860x484-1

OPPO F25 Pro: iphone की छुट्टी करने धाकड़ एंट्री के साथ धमाल मचाने आ गया है OPPO F25 Pro,बाजार में धाकड़ एंट्री के साथ मशहूर हो रहा है OPPO F25 Pro नया और शानदार स्मार्टफोन इसके लुक और फीचर्स देख लोग पागल हुए जा रहे है साथ ही इसकी कैमरा क्वालिटी देख इसकी तारीफे करे जा रहे है जिससे बाजार में इसकी डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है।

धाकड़ एंट्री के साथ धमाल मचाने आ गया है OPPO F25 Pro, शानदार फीचर्स से कर रह है iphone की छुट्टी

यह भी पढ़ें Nothing Phone 2a: Oppo और Vivo का धंदा ठप कराने आ गया है Nothing Phone, ढेरों फीचर्स के साथ हो रहा है लोगों के…

यहाँ देखें धाकड़ फीचर्स

कंपनी के अनुसार आगामी ओपो एफ25 प्रो 5जी फोन में एमोलेड पैनल स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाएगा। यह बेजल लेस स्क्रीन होगी जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगी। वहीं अनुमान है कि फोन को 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है जिसपर 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यू डिमिंग मिलने की उम्मीद है। OPPO F25 Pro 5G फोन मीडियाटेक डिमेनसिटी 7050 चिपसेट के साथ इंडिया मार्केट में एंट्री ले सकता है। बता दें कि यह आक्टाकोर प्रोसेसर 2.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।  यह ओपो मोबाइल भारतीय बाजार में एक से अधिक रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 8जीबी रैम और 12जीबी रैम दिए जाने की उम्मीद है। वहीं ओपो एफ25 प्रो 5जी फोन को वर्चुअल रैम टेक्नोलॉजी से भी लैस किया जाएगा।

यहाँ देखें दमदार बैटरी पैक और कैमरा क्वालिटी

लीक की मानें तो फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल ओमनीविजन OV64B प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल ओमनीविज़न OV02B10 मैक्रो कैमरा मिल सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल Sony IMX615 सेल्फी कैमरा मौजूद हो सकता है। OPPO F25 Pro 5G फोन में 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जाएगी। वहीं पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000 बैटरी भी देखने को मिल सकती है।

धाकड़ एंट्री के साथ धमाल मचाने आ गया है OPPO F25 Pro, शानदार फीचर्स से कर रह है iphone की छुट्टी

बेहद कम कीमत पर है उपलब्ध

इस OPPO F25 Pro स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो 24,999 हजार रूपये है और इस फ़ोन को आप EMI पर भी खरीद सकते है जिससे आपकी क़िस्त कुछ आसान किस्तों में चुकता हो जाएगी और आप इस फ़ोन को कुछ बैंक द्वारा ऑफर पर भी खरीद सकते है और इस स्मार्टफोन को अपना बना सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *