ओप्पो का ये स्मार्टफोन,लड़कियों के दिलों पर राज कर रहा है शानदार फीचर्स के साथ,देखें कीमत
ओप्पो पिछले कई दिनों से मलेशिया में रेनो 11 सीरीज के लॉन्च को टीज कर रहा है.अब ब्रांड ने X पर इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया है.कंपनी का कहना है कि Reno 11 5G और Reno 11 Pro 5G का भारत में 12 जनवरी को सुबह 11 बजे (स्थानीय समय के अनुसार) लॉन्च किया जाएगा.कंपनी इसी इवेंट में,वैश्विक बाजार के लिए ColorOS 14 की भी घोषणा करेगी.
Oppo Reno11 Pro 5G Series के स्पेसिफिकेशन
चिपसेट- Reno11 5G को कंपनी Dimensity 7050 चिपसेट के साथ पेश करती है. वहीं, Reno11 Pro फोन Dimensity 8200 चिपसेट के साथ आता है.
डिस्प्ले- दोनों ही स्मार्टफोन को कंपनी ने 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले और FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया है.
रैम और स्टोरेज- Reno11 5G को LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ लाया गया है. Reno11 Pro 5G को LPPDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ लाया गया है.
कैमरा- series के दोनों फोन 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ आते हैं.Reno11 series के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है.Reno11 Pro का सेल्फी कैमरा ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ आता है.
बैटरी- Reno11 5G को कंपनी ने 5,000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया है. वहीं, Reno11 Pro 5G फोन 4,600mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.
ओप्पो का ये स्मार्टफोन,लड़कियों के दिलों पर राज कर रहा है शानदार फीचर्स के साथ,देखें कीमत
यह भी पढ़े मार्केट में धूम मचा रहा है Redmi का धांसू स्मार्टफोन 8GB RAM के साथ,देखें कीमत
Oppo Reno11 Pro 5G प्रोसेसर
भारत में लॉन्च होने वाले Oppo Reno 11 और Reno 11 Pro के प्रोसेसर चीन में लॉन्च हुए वेरिएंट्स से अलग होंगे.लीक के मुताबिक,रेनो 11 में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया जा सकता है,जबकि 11 प्रो मॉडल में ज़्यादा दमदार MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है.
ओप्पो का ये स्मार्टफोन,लड़कियों के दिलों पर राज कर रहा है शानदार फीचर्स के साथ,देखें कीमत
Oppo Reno11 Pro 5G देखें कीमत
Oppo Reno11 Pro 5G को वियतनाम में 8GB+256GB सिंगल वेरिएंट में लाया गया है.इसकी कीमत 10,990,000 VND (450 डॉलर) रखी गई है.Reno11 Pro 5G को कंपनी ने वियतनाम में 12GB+512GB सिंगल वेरिएंट में लाया गया है.इसकी कीमत 16,990,000 VND (697 डॉलर) रखी गई है.