Tuesday, November 28, 2023
Homeगैजेट्सOppo Reno 11 सीरीज स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में होंगा लॉन्च धांसू...

Oppo Reno 11 सीरीज स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में होंगा लॉन्च धांसू फीचर्स के साथ,मिलेंगे चार कलर ऑप्शन,देखें कीमत

Oppo Reno 11 सीरीज स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में होंगा लॉन्च धांसू फीचर्स के साथ,मिलेंगे चार कलर ऑप्शन,देखें कीमत चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Oppo की Reno 11 सीरीज की लॉन्च तिथि अगले सप्ताह निर्धारित की गई है, चीनी कंपनी ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। जबकि ओप्पो ने केवल ओप्पो Reno 11 सीरीज का उल्लेख किया है,

Oppo Reno 11 सीरीज स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में होंगा लॉन्च

OPPO Reno 11 series 23 नवंबर को होगी लॉन्च, सबसे पहले इस ​देश में होगी  एंट्री, यहां जानें पूरी डिटेल

हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसमें नियमित Oppo Reno 11 और Oppo Reno 11 Pro, क्रमशः ओप्पो रेनो 10 और ओप्पो रेनो 10 प्रो के सक्सेसर शामिल होंगे। आगामी लाइनअप में DSLR-grade पोर्ट्रेट कैप्चर करने का दावा किया गया है। ऑफिशियल लॉन्चिंग डेट की जानकारी सामने आने के साथ ही इस फोन का लुक भी सामने आया है। आइये जानते हैं हैं इस फ़ोन के लॉन्चिंग डेट और अनुमानित फीचर्स के बारे में।

यह भी पढ़े अब कारों को मिलेगी सेफ्टी रेटिंग,15 दिसंबर से Bharat NCAP क्रैश टेस्ट शुरू होगा,3 दर्जन से अधिक कार रजिस्टर्ड

Oppo Reno 11 Series: लॉन्च डेट

oppo reno 8 series will come with major processor upgrade for performance  boost - Tech news hindi - परफॉर्मेंस में जबर्दस्त होंगे Oppo Reno 8 सीरीज  के स्मार्टफोन, 11 मिनट में 50

नए फोन की लॉन्चिंग डेट को लेकर कई रिपोर्ट्स भी सामने आ चुकी थीं। इस लॉन्चिंग डेट पर अब जाकर कंपनी ने अपनी आधिकारिक मुहर लगाई है। चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo के मुताबिक ओप्पो इस सीरीज को 23 नवंबर को लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने अपनी ऑफिशिलय वेबसाइट पर इस सीरीज के स्मार्टफोन के डिजाइन और फीचर्स को लगातार टीज कर रही है। कंपनी की ऑफिशियल चीन वेबसाइट पर OPPO Reno11 Series को लिस्ट कर दिया गया है। फोन को चीन वेबसाइट पर चार कलर ऑप्शन में दिखाया जा रहा है।

Oppo Reno 11 Series: फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन्स

Oppo Reno 9 and Oppo reno 9 pro launched with powerful camera and these  features - Tech news hindi - ओप्पो ने लॉन्च किए दो जबरदस्त स्मार्टफोन्स,  धांसू कैमरा के साथ पावरफुल परफॉर्मेंस ...

Oppo Reno 11 सीरीज के तहत कंपनी अपने दो नए हैंडसेट पेश करेगी। जिसमें Oppo Reno 11 और Oppo Reno 11 Pro शामिल होंगे। कंपनी अपने प्रो मॉडल को एडवांस फीचर्स के साथ ला सकती है। ओप्पो रेनो 11 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2160Hz PWM डिमिंग के साथ 1.5K रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले होगा। माना जा रहा है की इसमें हुड के नीचे स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC, LPDDR5X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज होगा। प्रो मॉडल में एक Sony IMX890 मुख्य कैमरा, एक Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक Sony IMX709 टेलीफोटो सेंसर है। इसमें 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी होने की संभावना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments