पाकिस्तान में कितनी महंगी Bolero,कीमत सुनते ही लोग बोले तौबा-तौबा,इसमें भारत में आ जाएगी 4 बोलेरो
पाकिस्तान में कितनी महंगी Bolero: भारत के गांव-देहात में एसयूवी का मतलब महिंद्रा बोलेरो माना जाता है. खराब रास्तों पर सरपट दौड़ती ये कार पूरे देश में बेहद पसंद की जाती है. पाकिस्तान में भी एक एसयूवी है जो बोलेरो जैसी दिखती है. अगर आपने पड़ोसी मुल्क में बिकने वाली इस एसयूवी के दाम जान लिए तो हैरान रह जाएंगे
पाकिस्तान में कितनी महंगी Bolero,कीमत सुनते ही लोग बोले तौबा-तौबा,इसमें भारत में आ जाएगी 4 बोलेरो
BAIC BJ40 Plus की कीमत
BJ40 Plus के प्राइस की बात करें तो पाकिस्तान में इस एसयूवी की कीमत 1.2 करोड़ पाकिस्तानी रुपये है. भारतीय करेंसी यह कीमत करीब 35.67 लाख रुपये है. इतने दाम में भारत में कम से कम तीन महिंद्रा बोलेरो आ जाएंगी. बोलेरो केवल डीजल इंजन के साथ आती है. मगर BJ40 Plus में सिर्फ पेट्रोल इंजन ही मिलता है
हिंदुस्तान में महिंद्रा बोलेरो की लोकप्रियता के बारे में तो सब जानते हैं. गांव-देहात में शायद ही इस एसयूवी से पॉपुलर कोई दूसरी एसयूवी हो. खराब रास्तों पर झूमती-दौड़ती ये कार देश के ग्रामीण अंचल की पहचान है. पाकिस्तान में महिंद्रा बोलेरो तो नहीं, लेकिन इससे मिलती-जुलती एक एसयूवी जरूर बिकती है. इस कार का नाम BAIC BJ40 Plus है. पड़ोसी मुल्क में बिकने वाली इस एसयूवी को एक चाइनीज कार कंपनी बीजिंग ऑटोमोटिव ग्रुप कंपनी लिमिटेड (BAIC) बनाती है. पाकिस्तानी कंपनी Sazgar पाकिस्तान में इस कार की बिक्री करती है
BAIC BJ40 Plus को एक नजर देखने पर तुरंत बोलेरो का ख्याल आता है. फ्रंट से तो ये एसयूवी बिलकुल महिंद्रा बोलेरो जैसी लगती है. भारत में बोलेरो की एक्स-शोरूम 9.90 लाख रुपये से शुरू है. मगर इस पाकिस्तानी SUV का दाम सुन लिया तो हैरान रह जाएंगे. BJ40 Plus एक पावरफुल एसयूवी है, और साथ ही पाकिस्तान की एक महंगी कार भी है.