12/03/2024

Papita ki kheti 2024:किसानों को कम लागत में धनवान बना देंगी पपीता की खेती होंगी बंपर कमाई,जानें पुरी जानकारी

Papita ki kheti 2024:किसानों को कम लागत में धनवान बना देंगी पपीता की खेती होंगी बंपर कमाई

Papita ki kheti 2024:किसानों को कम लागत में धनवान बना देंगी पपीता की खेती होंगी बंपर कमाई

Papita ki kheti 2024:किसानों को कम लागत में धनवान बना देंगी पपीता की खेती होंगी बंपर कमाई,जानें पुरी जानकारी आजकल ज्यादातर भारतीय किसान परंपरागत खेती के साथ-साथ कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे हैं और सफल भी हो रहे हैं.अच्छी आमदनी के लिए कम समय में फलों की खेती किसानों को ज्यादा पसंद आ रही है,जिसमें से उन्हें अच्छा मुनाफा भी हो रहा है.पपीता की खेती तो देश के लगभग हर हिस्से में की जाती है.दिल्ली,पंजाब,हरियाणा,उत्तर प्रदेश,आंध्र प्रदेश,तमिलनाडु,बिहार,जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड,असम,महाराष्ट्र,गुजरात और मिजोरम में पपीते की बहुत अच्छी खेती होती है.पपीता की बाजार में हमेशा डिमांड रहती है क्योंकि यह कई तरह की बीमारियों से लड़ने के लिए रामबाण है.डॉक्टर भी कई बीमारियों में पपीता खाने की सलाह देते हैं.

Papita ki kheti 2024:किसानों को कम लागत में धनवान बना देंगी पपीता की खेती होंगी बंपर कमाई,जानें पुरी जानकारी

Farmers can earn good profits by cultivating papaya do farming in this way  | Papaya Farming:किसानों की किस्मत बदल सकता है पपीता, ऑफ सीजन में भी बंपर  मुनाफा दिलायेगा ये खास तरीका

उपयुक्त मिट्टी और जलवायु

आपको जानकर खुशी होगी कि पपीता की खेती साल में 12 महीने की जा सकती है.इसकी खेती के लिए 38 से 44 डिग्री सेल्सियस तापमान उपयुक्त माना जाता है. वहीं, लू और पाला इसकी फसल को नुकसान पहुंचाते हैं.पपीता की खेती के लिए लोअमी मिट्टी अच्छी मानी जाती है,जिसकी पीएच वैल्यू 6.5 से 7.5 के बीच हो.पपीता के साथ में किसान दलहनी फसलें भी लगा सकते हैं,जिनमें मटर,मेथी,चना,फ्रेंच बीन्स और सोयाबीन आदि शामिल हैं.

यह भी पढ़े गुलाब की खेती किसानों की चमका देंगी किस्मत होंगी ताबड़तोड़ कमाई,जानें पुरी जानकारी

रोपण की विधि

पपीता की खेती करने के लिए किसानों को इसकी पौध को नर्सरी में तैयार करना होता है.इसके लिए किसानों को प्रति हेक्टेयर 500 ग्राम बीजों की जरूरत होती है.पौधा नर्सरी में अच्छी तरह से बढ़ने के बाद खेत में लगाया जाता है.खेत में पौधों को एक-दूसरे से एक फुट की दूरी पर लगाना चाहिए,इससे पैदावार बढ़ती है.नर्सरी में ही इसके पौधों का फफूंदनाशक से उपचार कर लेना चाहिए.

कटाई का समय

Papita ki kheti 2024:किसानों को कम लागत में धनवान बना देंगी पपीता की खेती होंगी बंपर कमाई,जानें पुरी जानकारी

पपीते की खेती करके किसान कमा रहे 22 लाख का मुनाफा, जानिए कैसे? | Farmers  are earning profit of 22 lakhs by cultivating papaya | TV9 Bharatvarsh

पौधा लगाने के बाद जब पेड़ पूरा बड़ा हो जाए और उसका फल पूरी तरह से पक जाए और फल का ऊपरी हिस्सा पीला होने लगे तो इसकी कटाई कर लेनी चाहिए.कटाई करते समय किसानों को पपीते के फलों को डंठल के साथ ही तोड़ना चाहिए.कटाई के बाद आपको इसके फलों को अलग करके सड़े हुए फलों को हटा देना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *