12/23/2024

पार्टियों में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश तो चुनें ये हेयर स्टाइल,देखें हेयर स्टाइल

पार्टियों में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश तो चुनें ये हेयर स्टाइल

पार्टियों में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश तो चुनें ये हेयर स्टाइल

पार्टियों में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश तो चुनें ये हेयर स्टाइल आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे हेयर स्टाइल जिन्हें आप अपनी कॉकटेल नाइट के लिए चुन सकती हैं अपनी शादी का दिन हम सभी के लिए बेहद खास होता है। इस दिन के लिए हम तरह तरह की तैयारियां भी करते हैं।

पार्टियों में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश तो चुनें ये हेयर स्टाइल,देखें हेयर स्टाइल

बात अगर शादी से पहले के फंक्शन जैसे कॉकटेल नाइट की करें तो इस दिन के लिए अपना लुक चुनते समय होने वाली हम जैसी दुल्हन काफी बार कंफ्यूज हो जाती हैं।इस दिन के लिए आउटफिट के बाद बारी आती हेयर स्टाइल की इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे हेयर स्टाइल जिन्हें आप अपनी कॉकटेल नाइट के लिए चुन सकती हैं और अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

इंडियन वेडिंग हेयर स्टाइल फॉर लॉन्ग हेयर | Indian Wedding Hairstyles For  Long Hair | Digital Saheli

मेसी बन हेयर स्टाइल

अगर आप मेसी लुक पसंद करती हैं तो इस तरीके का मेसी बन कॉकटेल नाइट के लिए चुन सकती हैं। बता दें कि अगर आपकी ऑउटफिट फ्लोर टच है या आप प्रिंसेस गाउन पहन रही हैं तो ऐसा हेयर स्टाइल आप पर खूबसूरत नजर आएगा। (स्लीक हेयर स्टाइल के नए लुक्स)

इस तरह के हेयर स्टाइल को सजाने के लिए आप जरकन वर्क हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल करें। साथ ही आप इस तरीके के हेयर स्टाइल में बाउंसी लुक लाने के लिए छोटे साइज के डोनट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

यह भी पढ़े Fashionable earrings design:स्टाइलिश दिखने के लिए पहनें,इस तरह के बहुत ही फैशनेबल और शानदार चेन झुमका चेन

लो पोनी टेल हेयर स्टाइल

ट्रेडिशनल हेयर स्टाइल गर्ल फॉर वेडिंग | Traditional Hair Style Girl For  Wedding | Digital Saheli

अगर आप पोनीटेल में थोड़ा स्टाइलिश लुक लाना चाहती हैं तो इस तरह से फ्रंट कि तरफ ब्रैड बना सकती हैं। बता दें कि इस तरह का हेयर स्टाइल सीक्विन साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत नजर आता है।इसे सजाने के लिए आप बड़े साइज वाले स्टोन लगी जुड़े पिन की मदद लें। साथ ही अगर आपके बाल मीडियम साइज के हैं तो इस तरीके का हेयर स्टाइल आपके बालों को काफी बेहतरीन लुक देने में मदद करेगा।

ओपन ब्रैड हेयर स्टाइल

Hairstyle for Wedding Season

वहीं आजकल हम और आप बालों को ओपन रखना काफी पसंद करते हैं,लेकिन अगर आप बालों को थोड़ा स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो ब्रैड को फ्रंट या क्र्वों एरिया के लिए बना सकती हैं। साथ ही बचे हुए बालों को आप ओपन रख सकती हैं। (ब्रैड हेयर स्टाइल के नए लुक्स)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *