12/23/2024

पैरो की खूबसूरती को बढ़ा देंगी ये लेटेस्ट पायल,देखिए लेटेस्ट डिज़ाइन

पैरो की खूबसूरती को बढ़ा देंगी ये लेटेस्ट पायल

पैरो की खूबसूरती को बढ़ा देंगी ये लेटेस्ट पायल

पैरो की खूबसूरती को बढ़ा देंगी ये लेटेस्ट पायल,पायल पहनने से पैर काफी सुंदर लगते हैं।इसलिए आपको नए डिजाइंस को जरूर ट्राई करना चाहिए।पायल पहनना लड़कियों और शादीशुदा महिलाओं को काफी पसंद होता है।इसलिए अक्सर उनके पैरों में अलग-अलग डिजाइंस की पायल देखने को मिलती है।

पैरो की खूबसूरती को बढ़ा देंगी ये लेटेस्ट पायल,देखिए लेटेस्ट डिज़ाइन

Stone Payal Design : पायल के ये लेटेस्ट डिज़ाइन आपके पैरों की खूबसूरती बढ़ा  देगी

लेटेस्ट पायल डिज़ाइन

आजकल मार्केट में ऑप्शन भी काफी सारे मिलते हैं,जिसकी वजह से आप इसे अपने आउटफिट्स डिजाइंस के साथ मैच करके वियर कर सकती हैं।लेकिन इस बार आप ट्राई करें यहां बताए गए लेटेस्ट डिजाइंस जिससे आपके पैरों की सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे,वो दिखने में सुंदर लगेंगे।

पर्ल पायल डिजाइन

पर्ल डिजाइन की ज्वेलरी आजकल काफी ट्रेंड में है।ये स्टाइल करने के बाद अच्छी भी लगती है।इसलिए ज्यादातर लड़कियां अपने पहले ऑप्शन में इन्हें ट्राई करती हैं।इसमें आप पायल के डिजाइन भी मिलने लगे हैं।इसकी खास बात ये होती है कि शादी के बाद आप इसे वियर कर सकती हैं।इसमें आपको हैवी डिजाइन मिलता है और नीचे की तरफ ड्रॉप में पर्ल लगे होते हैं।इससे ये पायल और ज्यादा सुंदर लगती है।आप इसमें गोल्ड वर्क या फिर सिल्वर दोनों तरह के वर्क को ट्राई कर सकती हैं।मार्केट से खरीदने पर ये आपको 500 से 1000 रुपये में मिलेगी।

यह भी पढ़े शादियों में आपके लुक को बढ़ा देंगा ये स्पेशल मांग टीका,देखें डिज़ाइन

मल्टीकलर घुंघरू पायल

आपको घुंघरू पायल पहनना पसंद है तो इसके लिए आप मल्टीकलर के इस ऑप्शन को (कुंदन वर्क ज्वेलरी) ट्राई कर सकती हैं।इसमें आपको काफी अच्छे डिजाइन के ऑप्शन मिलेंगे।जिसमें बीच-बीच में मल्टी कलर हो रखा होगा।इसके अलावा घूघरू आपको सिर्फ पायल के हुक पर नहीं बल्कि पूरी पायल में मिलेगा।जिससे ये और ज्यादा हैवी नजर आएगी।इसे भी आप चाहे तो किसी को गिफ्ट भी कर सकती हैं वरना किसी फेस्टिवल पर भी वियर कर सकती हैं।

ट्रेडिशनल पालकी डिजाइन पायल

Payal Designs : ये पायल डिजाइन पैरों की खूबसूरती बढ़ा देंगे, देखे डिज़ाइन –  उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी पत्रिका)

पायल में आजकल काफी अच्छे डिजाइन मिल जाते हैं।लेकिन ट्रेडिशनल टच के लिए बेस्ट है कि पालकी डिजाइन (ज्वेलरी पहनने के तरीके) वाली पायल को वियर करें। ये काफी सुंदर लगती है और ये आजकल चलने वाला ट्रेंडी डिजाइन है।इसमें आपको रेड गोल्डन और रेड कलर कॉम्बिनेशन में ये पायल मिल जाएगी।जिसे आप 200 से 250 रुपये में खरीद सकती हैं।इन पायल डिजाइन को करें वियर इससे आपके पैर सुंदर नजर आएंगे।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें।इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *